शिवपुरी - कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा अनुभाग शिवपुरी के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के उचित मूल्य दुकान विक्रेताओं एवं प्रबंधकों की समीक्षा बैठक गतदिवस ली गई, जिसमें उचित मूल्य दुकान विक्रेताओं को एक सप्ताह में ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गए हैं।
समस्त पात्र हितग्राहियों से भी अपील की गई है। उचित मूल्य की दुकान पर जाकर ई-केवाईसी कराएं, जिससे बिना असुविधा के प्रतिमाह पात्रता अनुसार राशन प्राप्त होता रहे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत पात्र परिवारों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। पात्र हितग्राहियों की पहचान सुनिश्चित कर वास्तविक हितग्राहियों को ही निशुल्क खाद्यान्न वितरण करने तथा दोहरे, अपात्र, साइलेन्ट हितग्राहियों को पोर्टल से विलोपन करने हेतु ईकेवाईसी किया जाना अनिवार्य किया गया है। उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा जिन पात्र हितग्राही के ई केवाईसी नही हुये है ऐसे पात्र हितग्राही के ई केवाईसी उचित मूल्य दुकान स्तर पर किए जा रहे है। पात्र हितग्राही के डाटाबेस में त्रुटिपूर्ण आधार नंबर, अन्य व्यक्ति का आधार नंबर दर्ज होने पर सही व्यक्ति का आधार नंबर दर्ज करने की सुविधा भी पीओएस मशीन में उपलब्ध है साथ ही त्रुटिपूर्ण आधार नंबर के स्थान पर सही आधार नंबर दर्ज करने की सुविधा एक समय के लिए दी गई है।
Tags
Shivpuri