कोलारस - गुरुवार को होलिका दहन के साथ अगले दिन शुक्रवार को समूह से देश भर में रंग उत्सव होली का पर्व देशभर के लोगों ने शांतिपूर्ण माहौल में मनाया इसी क्रम में कोलारस विधानसभा मुख्यालय पर शुक्रवार को प्रभात फेरी के साथ नगर के हजारों लोगों ने रंग उत्सव में भाग लिया प्रभात फेरी चल समारोह का नगर में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष शिवहरे के निवास मानीपुरा तथा बैंक ऑफ इंडिया के सामने अनिल कुमार, सुनील कुमार गुप्ता बिजरौनी वालों के द्वारा स्वागत किया गया इसी क्रम में कोलारस नगर में जगह-जगह स्वागत भी नगर के लोगों द्वारा किया गया होली के क्रम में कोलारस के पडोरा स्थित गुरुद्वारा पर भी होला महोत्सव का आयोजन किया गया जहां सिख समाज के साथ हिंदू एवं अन्य सभी वर्गों के हजारों लोगों ने होला मोहल्ला महोत्सव का आनंद पडोरा स्थित गुरुद्वारे पर जाकर लिया जहां पहलवानों के द्वारा कुश्ती एवं अन्य प्रदर्शन किए गए होला मोहल्ला महोत्सव पड़ोरा स्थित बाबा हकीम सिंह गुरुद्वारा प्रबंधक द्वारा बीते कई वर्षों से आयोजन रखा जा रहा है जिसमें सभी वर्ग के लोग भाग लेते हैं होली रंग उत्सव शांतिपूर्वक मनाया गया शनिवार को परमा के चलते लोगों ने घर पर ही छोटी होली का आनंद लिया रविवार को भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा इस दिन बहने अपने भाई के माथे पर मंगल तिलक लगाकर भाई के स्वास्थ्य दीर्घायु जीवन की कामना करती हैं साथ ही भाइयों से जीवन भर अपने सुरक्षा का वचन भी लेती हैं भाई दूज का पर्व रविवार को समूचे देश भर में मनाया जाएगा इसके दो दिन उपरांत बुधवार को रंग पंचमी का पर्व मनाया जाएगा इस दिन क्षेत्र के लाखों लोग करीला माता स्थित मां जानकी के दर्शन लाभ एवं राई नृत्य के साथ मेले का आनंद लेने लाखों की संख्या में पहुंचते हैं।
सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाया गया होली पर्व, भाईदूज का पर्व रविवार को मनाया जाएगा - Kolaras
byHarish Bhargav
-
Tags
Kolaras