सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले में दिनांक 04.03.25 को पीडिता द्वारा पुलिस थाना भौंती पर रिपोर्ट की कि ग्राम मुहार के शैलेन्द्र लोधी द्वारा पीडितां के साथ कई बार बुरा काम किया व जान से मारने की धमकी दी उक्त रिपोर्ट पर से थाना भौंती पर अपराध क्र. 68/25 धारा 64,64(2) (m), 351 (3) ताहि का पंजीबद्ध किया गया एफआईआर के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले द्वारा आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया तथा एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में निरी. मनोज राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित हुई जिनके द्वारा आरोपी शैलेन्द्र उर्फ गोलू पुत्र धनीराम लोधी उम्र 22 साल नि. ग्राम मुहार को दिनांक 07.03.2025 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
सराहनीय कार्यवाहीः- निरीक्षक मनोज राजपूत, उनि. कुसुम गोयल, प्रआर. 224 राजेश शर्मा, आर. 637 कमल गुर्जर, आर. 02 बंटी उमरैया,, आर. 98 ब्रजराजसिंह, आर. 534 रामप्रसाद गुर्जर, आर. 109 रवि शर्मा, आर. 905 आकाश शाक्य की अहम भूमिका रही।
Tags
Shivpuri