सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा अवैध शराब बेचने वाले के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिह यादव एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुये नीम ढाडा तिराहे के पास शिवपुरी चैकिंग के दौरान एक बलेनो कार क्र. एमपी 33 जेडएफ 5255 सफेद रंग की आती दिखी जो पुलिस चैकिंग को देखकर कार का चालक ने कार को मझेरा रोड तरफ लेकर भागा तो संदेह पर उक्त कार का पुलिस वाहन से पीछा किया तो कटी पुलिया के पास मझेरा रोड पर चालक कार को छोडकर नाले की तरफ भागा जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेरकर पकडा एंव चालक के पास वाली सीट पर व्यक्ति को पकडा, दोनो से पृथक पृथक नाम पता पूछा तो भागने वाले चालक ने अपना नाम योगेश लोधी पुत्र रघुवीर लोधी उम्र 21 साल निवासी ग्राम पिपारा थाना भौती का होना वताया व चालक के पास वाली सीट पर व्यक्ति ने अपना नाम त्रिलोक पुत्र गिरमन उर्फ गिरवर पाल उम्र 30 साल निवासी ग्राम कुन्डलपुर (निमघना) थाना पिछोर जिला शिवपुरी का होना बताया कार की तलाशी ली गई तो वीच वाली सीट पर 20 पेटी प्लेन शराव व कार की डिग्गीं में 10 पेटी प्लेन शराव व 04 पेटी अंग्रेजी गोआ शराव, कुल कार में 30 पेटी देशी प्लेन शराव व 04 पेटी अंग्रेजी गोआ शराव रखे मिला कुल शराब 306 लीटर कीमती 140000/-रुपयें एवं शराव परिवहन में प्रयुक्त बलेनो कार क्र. एमपी 33 जेडएफ 5255 सफेद रंग की कीमती 9 लाख रुपयें को जप्त किया जाकर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर अपराध क्र. 86/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कामय कर विवेचना मे लिया गया।
सराहनीय भूमिका निरीक्षक रत्नेश सिह यादव थाना प्रभारी देहात, सउनि केदार सिंह, प्रआर. 302 सुरेन्द्र दुबे, प्रआर, 548 दीपचन्द्र, प्रआर. 28। आदेश धाकड, आर. 511 बदन सिह, आर. 182 दिनेश सिह, आर. 563 लाखन सिह, आर. 556 सचेन्द्र शर्मा, आर. 708 रनवीर शर्मा थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।
Tags
Shivpuri