खनियांधाना पुलिस ने गंभीर बारदात करने के नियत से कट्टा लिये घूम रहे आरोपी को गिरफ्तार - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले मे आपराधिक गतिविधियों  की रोकथाम आदेशित किया गया था एवं जीरो टोलरेंस के निर्देश दिये थे उक्‍त आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे,एवं एस.डी.ओ.पी. अनुभाग पिछोर के मार्गदर्शन  में दिनांक 20.03.2025 की शाम  को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि हुई कि निर्माणाधीन मकान के पास सिलपुरा रोड पर  एक व्यक्ति जो काले रंग की शर्ट छिट दार व नीले रंग का जीन्स पहने हुये है जो कट्टा खुर्शे  हुए किसी गम्भीर बारदात करने की नियत से खडा हुआ है तब हमराही फोर्स के  निर्माणाधीन मकान के पास सिलपुरा रोड पहुंचे तो  एक व्यक्ति खडा  हुआ दिखा जिसने पुलिस को देखकर  भागने का प्रयास किया जिसे हमराह फोर्स के मदद से घेरकर पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दीपक कटारे पुत्र ब्रजेंद्र कटारे उम्र 21 साल निवासी पचास क्वार्टर झुग्गी बी सेक्टर पिपलानी थाना पिपलानी (म. प्र.)  का होना बताया, दीपक कटारे की तलासी ली गई   तो दीपक कटारे के पीछे की तरफ कमर मे एक 315 बोर का देशी  कट्टा लोहे का खुर्शे  मिला  कट्टे को खोलकर चैक किया तो उसके चेम्बर मे  एक 315 बोर का  जिन्दा राउण्ड मिला, दीपक कटारे से उक्त कट्टा एवं जिंदा राउण्ड रखने के बारे मे लायसेंस चाहा तो न होना बताया तब आरोपी दीपक कटारे से अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट मे उक्त कट्टा एवं राउण्ड जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय मे पेश किया जावेगा।      

उक्त कार्यवाही मे निरी. सुरेश शर्मा ,सउनि प्रवीण त्रिवेदी , प्र.आर. 776 नीतू सिंह , आर. 363 जयवीर  की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म