पार्क के अधूरे खालीपन को भरने की पहल की दरकार - Shivpuri




सागर शर्मा शिवपुरी - प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के अमर शहीद तात्या टोपे का बलिदान दिवस पर 18 अप्रैल को प्रतिवर्ष कार्यक्रमआयोजित किए जाते है अमर शहीद तात्या टोपे स्मारक पार्क, माता मन्दिर के पास राजेश्वरी रोड पर अग्रसेन चौक के समीप स्थित है पार्क के अन्दर निर्मित स्टैंड का खालीपन याद दिलाता है कि पार्क का काम अधूरा है, जिसे पूरा किया जाना चाहिए यहां आने वाले अधिकारियों एवं राजनेताओं को भी दिखाई देता रहा है, उनके द्वारा पार्क के अन्दर निर्मित स्टैंड के खाली व सूने पड़े स्थान पर अधूरे पड़े कार्य को पूरा कराने का विचार कर निर्णय लिया जाएगा ऐसी आशा लोगों के मन में है उनका कहना है कि आगामी माह अप्रैल की 18 तारीख के आने के पहले जिला प्रशासन व जागरुक जनप्रतिनिधि इस संबंध में अवश्य ही पहल करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म