राशन वितरण में किसी प्रकार की अनियमित नहीं होना चाहिए - कलेक्टर
कलेक्टर ने कोलारस में की राजस्व और ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा
कोलारस - कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने शुक्रवार को कोलारस में राजस्व और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की बैठक में राशन वितरण के संबंध में फूड इंस्पेक्टर से जानकारी ली कोलारस के समस्त उचित मूल्य दुकानों विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए हैं पीडीएस राशन वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं होना चाहिए अभी राशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों की ईकेवाईसी की जा रही है इसमें अभियान चलाकर शतप्रतिशत प्रगति लाना है बैठक में एसडीएम कोलारस अनूप श्रीवास्तव को भी पीडीएस दुकानों के निरीक्षण और लापरवाही करने वाले विक्रेताओं पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में राजस्व अधिकारियों से फार्मर रजिस्ट्री, समग्र ईकेवाईसी, स्वामित्व योजना, आधार लिंकिंग, राजस्व वसूली, सीएम हेल्पलाइन सहित राजस्व के अन्य बिंदुओं पर चर्चा की और राजस्व प्रकरणों के निराकरण में सबसे कम प्रगति वाले पांच पांच पटवारी के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं एसडीएम और तहसीलदार राजस्व वसूली पर ध्यान दें।
बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई जनपद सीईओ और कोलारस,बदरवास जनपद के सचिवों के साथ बैठक में पीएम आवास, सीएम हेल्पलाइन, नल जल योजना, पेयजल आदि की समीक्षा की कोलारस के सभी राजस्व और जनपद के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि अभी गर्मी का समय आने वाला है ऐसे में कहीं पेयजल संकट ना हो पूर्व से ही स्थिति का आकलन कर लें पिछले वर्ष कहां-कहां जल संकट की समस्या रही ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों को चिन्हित करें इसके अलावा जन समस्या निवारण शिविर के दौरान जिन क्षेत्रों की समस्याएं आवेदकों ने बताई, उनका निरीक्षण कर निराकरण करें।
Tags
Kolaras