दिनारा पुलिस ने गांजा तस्कर राहुल अहिरवार से कुल 02 किलो 383 ग्राम अवैध गांजा जप्त कर किया गिरफ्तार - Shivpuri

सागर शर्मा शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड एवं अति. पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी संजीव मुले द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब, अबैध गांजा, अबैध हथियार के अभियान के दिनांक 21.04.2025 को थाना प्रभारी दिनारा उनि अमित चतुर्वेदी को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटर साईकिल से अबैध गांजा लेकर झांसी से दिनारा तरफ आ रहा है उक्त सूचना से थाना प्रभारी दिनारा द्वारा एसडीओपी अनुभाग करैरा शिवनारायण मुकाती को अवगत कराकर थाना प्रभारी दिनारा उनि अमित चतुर्वेदी द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु अपने थाने के बल के साथ पुलिस अधीक्षक, अति. पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में कार्यवाही करने हेतु झांसी शिवपुरी हाईवे रोड चैक पोस्ट के पास सिकन्दरा वैरियर के पास दतिया तरफ से आने वाले वाहनो की चैकिंग लगायी गयी कुछ समय बाद दतिया तरफ से एक मोटर साईकिल आती दिखाई दी जिसे हमराही फोर्स की मदद से रोका गया। 

मोटर साईकिल को चैक किया तो मोटर साईकिल का नम्बर MP 32 ZC 6225 होने से मुखबिर की सूचना प्रमाणित पायी जाने से मोटर साईकिल पर बैठा व्यक्ति जो पीठ पर एक कपडे का पिट्ठू बैग टांगे हुआ था उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राहुल पुत्र भगवानदास अहिरवार उम्र 23 साल निवासी ग्राम उदगंवा थाना जिगना जिला दतिया का होना बताया संदेही राहुल अहिरवार अपने पीठ पर एक कपडे के पिट्ठू बैग टांगे बैग की तलाशी ली तो पिडू बैग में 01 पैकेट खाकी रंग के शेलो टेप लिपटा हुआ पैक मिला पैकेट को खोलकर चैक किया तो उसमे सूखा गांजा जैसा मादक पदार्थ मिला जिसको इलेक्ट्रानिक तराजू पर तौल किया गया तो कुल 02 किलो 383 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसकी कीमत 25000/-रूपये करीब होना पाया गया व आरोपी के कब्जे से एक मोटर साईकिल कीमती 85000 रूपये कुल कीमती 1,10,000 रूपये जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया व आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

उक्त सरहानीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी थाना दिनारा उ.नि. अमित चतुर्वेदी, सउनि विनोद गौतम, सउनि सुल्तान सिंह, प्रआर0 252 हिमांशू चतुर्वेदी, प्रआर० 928 दीपक उपाध्याय, प्र.आर.498 अशोक तिवारी, आर.595 रामअवतार लोधी, आर. 903 आशीष शर्मा, आर. 747 मनोज यादव, आर.240 पीकेश कुमार, 193 अरविंद मांझी आर0 175 रमाशंकर मांझी, सैनिक 218 हरीराम पालिया, सैनिक 1209 विशाल शर्मा की सरहानीय भूमिका रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म