सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले में दिनांक 23/04/25 को वीरांगना अवंतीवाई लोधी जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में प्रीतम लोधी जी भाजपा विधायक पिछोर द्वारा जनजागरुकता यात्रा निकाली जायेगी एवं माधव चौक चौराहा पर आमसभा का आयोजन किया जायेगा जिसमे जिला शिवपुरी एवं अन्य आसपास के जिलो से काफी संख्या मे लोग शामिल होंगें शहर शिवपुरी मे जन सुविधा की दृष्टि से शोभायात्रा के दौरान यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार रहेगी।
01.रैली मे पिछोर-करैरा तरफ से आने वाले सभी वडे वाहन एवं बसे करबला तिराहा होते हुये सिध्देश्वर मंदिर एवं हुसैन टेकरी पार्किंग मे पार्क होगी।
02.शोभायात्रा मे पिछोर,करैरा,गुना एवं ग्वालियर तरफ से आने वाले सभी चार पहिया वाहन पोहरी चौराहा होते हुये पोलो ग्राउण्ड के अंदर पार्किंग मे पार्क होगे।
03.आम सभा के दौरान गुनानाका एवं ग्वालियर नाका से शहर मे माधव चौक चौराहा की तरफ जाने वाले सभी तीन पहिया व चार पहिया वाहन प्रतिवंधित रहेगे ।
04.माधव चौक चौराहे पर आमसभा के दौरान गुरुद्वारा चौराहा, पुराना बस स्टैण्ड, सूवात मस्जिद एवं अस्पताल चौराहा से सभी प्रकार के वाहन डायवर्ट रहेगें। पोलोग्राउण्ड के आसपास के मार्गों पर आवश्यकता पडने पर वाहनो को डायवर्ट किया जावेगा।
05.शोभायात्रा के दौरान शहर शिवपुरी मे सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिवंधित रहेगें।
यातायात पुलिस शिवपुरी वीरांगना अवंतीवाई लोधी जी के वलिदान दिवस के उपलक्ष्य मे जनजागरुकता यात्रा में आने वाले सभी लोगो से अपील करती है कि वाहनों को निर्धारित पार्किंग में खडा करें।
नोट-एम्वुलैंस, फायर व्रिगेड एवं अन्य आपातकालीन वाहनों को इस व्यवस्था से मुक्त रखा जायेगा।
Tags
Shivpuri