देहात पुलिस ने की अवैध मादक पदार्थ स्मैक के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 208.80 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार - Shivpuri

शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा अवैध मादक पदार्थों की क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिह यादव एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दबिस देकर कार्यवाही की जा रही है उसी अभियान के क्रम में मुखबिर मामूर किये गये, दिनांक 14.04.25 को थाना देहात पर मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चैक शर्ट व स्लेटी रंग का लोवर पहने हुए वेयरहाउस के सामने मैदान इडस्ट्रियल एरिया थाना देहात शिवपुरी में संदिग्ध अवस्था में मादक पदार्थ स्मैक विक्रय करने की फिराक में खडा है जिस पर थाना प्रभारी देहात के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी रंगलाल पुत्र कवरलाल मीणा उम्र 40 साल नि. ग्राम नीचे की कोली गुलखेडी थाना घाटोली जिला झालावाड राजस्थान के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 208.80 ग्राम कीमती लगभग 50 लाख रुपये के साथ आरोपी रंगलाल मीणा को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। 

आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि पूर्व मे वर्ष 2009-10 मे नीमच जिले के थाना कुक्रेश्वर मे करीब साढे तीन क्विटंल डोडा चूरा मे पकडा गया था एवं वर्ष 2024 मे थाना कोतवाली जिला झालावाड मे 1.300 कि.ग्रा. डोडा चूरा मे पकडा जा चुका है।

सराहनीय भूमिका- निरी. रत्नेश सिंह, उनि. सपना रावत, उनि धर्मेन्द्र जाट प्रभारी सायवर सेल एवं उनकी टीम, सउनि विनोद सिंह गुर्जर, प्रआर. 302 सुरेन्द्र दुबे, प्रआर. 342 मोहन सिह चौहान, प्रआर. 570 विनय सिह, प्रआर.548 दीपचंद्र, प्रआर.201 सुनील भार्गव, प्रआर.281 आदेश धाकड, प्रआर. 380 धमेन्द्र सेगर, आर. 511 बदन सिंह, आर. 182 दिनेश सिंह, आर. 556 सचेन्द्र शर्मा, आर.683 मनोज कुमार, आर. 708 रणवीर शर्मा, आर. 35 राघवेन्द्र रावत म.आर. 616 शिल्पी गुप्ता थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म