खनियाधाना पुलिस ने अपहृत नाबालिग बालिका को किया दस्तयाव - Shivpuri

         
सागर शर्मा शिवपुरी - पुलिस महानिदेशक भोपाल म.प्र. द्वारा नाबालिग अपहृत / बालिकाओं की दस्तायाबी हेतु विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है इस तारतम्य में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक अपहृत नाबालिग बालिकाओं की दस्तयावी हेतु निर्देशित किया है।
        
दिनांक 09.04.2025  आवेदिका उम्र 35 साल निवासी ग्राम हिनोतिया थाना मायापुर जिला शिवपुरी  ने  थाना खनियाधाना आकर अपनी नाबालिग बालिका के घर से बिना बताये कहीं चले जाना या किसी के द्वारा बहला फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी। उक्त रिपोर्ट पर से थाना खनियाधाना  पर अपराध क्र. 155/2025 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड जिला शिवपुरी द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अपहृत बालिका की दस्तयावी हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक संजीव मुले व एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा द्वारा थाना प्रभारी खनियाधाना निरीक्षक सुरेश शर्मा को अपहृता को दस्तयाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये, थाना प्रभारी खनियाधाना  सुरेश शर्मा  के नेतृत्व मे पुलिस टीम बनाकर नाबालिक बालिका की दस्तयाबी हेतु प्रयास किये गये। 

नाबालिक बालिका से संबंधित लोगों से पूछताछ की गयी एवं संभाबित जगहों पर दबिस दी गयी। पुलिस द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जाकर नाबालिक बालिका को दिनांक 15.04.2025 को थाना हाजा पर दस्तयाव  किया गया।

उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश शर्मा, सउनि जगदीश बंजारा, आर.671 रवि बाथम म.आर. 577 हनीराजा चौहान  की अहम भूमिक रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म