बदरवास - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमनसिंह राठौड के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ व अवैध आर्म्स के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में तथा एसडीओपी कोलारस विजय यादव के मार्गदर्शन में दिनांक 10.04.2025 को थाना बदरवास पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रिजौदी रोड के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर घूम रहा है।
उक्त मुखविर सूचना पर थाना प्रभारी बदरवास द्वारा टीम को भेजकर दबिश दी तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर इधर - ऊधर होने लगा जिसे पुलिस द्वारा पकड कर उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम जितेन्द्र अहिरवार पुत्र मंगल अहिरवार उम्र 35 साल निवासी ग्वाल टोली हंसारी थाना प्रेमनगर जिला झांसी उत्तरप्रदेश का होना बताया उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसकी कमर में एक 315 बोर का देशी कट्टा लोडेड जिसमे एक जिन्दा कारतूस लगा हुआ मिला उक्त व्यक्ति से कट्टा व कारतूस रखने के संबंध में वैध लाईसेंस चाहा तो नही होना बताया।
उक्त आरोपी का कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 109/2025 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। बाद आरोपी को माननीय न्यायालय कोलारस पेश किया गया। आरोपी जितेन्द्र आहिरवार पर अवैध हथियर रखने, चोरी एवं चोरी का माल रखने के करीबन 08 अपराध जिला झांसी उप्र में अलग अलग थानो में दर्ज है।
इनकी रही सरायनीय भूमिका - निरीक्षक विकास यादव, उनि. नोबेल खेस, सउनि राकेश शिवहरे, सउनि सत्येन्द्र सिंह जादौन, प्रआर 532 सुरेन्द्र राय, प्रआर. 643 शैतानसिंह, आर. 779 नेपालसिंह भील, आर. 789 ब्रजेश भील, आर. 893 सुनील रघुवंशी, आर 810 निर्मल बारेला, आर 89 रामसिह पटेलिया, आर. चालक 940 दीनू रघुवंशी सैनिक 21 वेदप्रकाश परिहार ।
Tags
Badarwas