बदरवास पुलिस द्वारा हाथ भट्टी की बनी अवैध कच्ची शराब जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार - Badarwas

बदरवास - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले में शराब माफिया, अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में तथा एसडीओपी कोलारस विजय यादव के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10.04.2025 थाना बदरवास पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि हाईवे उत्तम ढाबा श्रीपुर के पास एक काले रंग की पल्सर मोटरसाईकिल से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब अपनी मोटरसाईकिल पर रखकर बेचने या कही ले जाने के लिये खडा है। 

उक्त मुखविर सूचना पर से पुलिस द्वारा दबिश दी गई तो एक व्यक्ति अपनी मोटरसाईकिल पर दो पीले रंग की कैनो मे शराब रखकर खडा था तभी पुलिस को आते देखकर अपनी मोटरसाईकिल क्रमाक UP93CD9356 को लेकर भागने लगा। जिसे पुलिस द्वारा पकडकर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दिनेश कुमार पुत्र सरजू प्रसाद कोरी उम्र 34 साल निवासी गांधीनगर थाना गुरसराय तहसील गरौठा जिला झांसी उत्तरप्रदेश का होना बताया मोटरसाईकिल पर साईड मे बंधी दोनो केनो को खोलकर चैक किया तो दोनो कैनो मे हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब लगभग 70 लीटर कीमती 8000 हजार रूपये की मिली। 

उक्त व्यक्ति से शराब रखने व बेचने के संबंध में वैध लाईसेंस चाहा तो नही होना बताया। उक्त आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से 70 लीटर अवैध हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब 70 लीटर कीमती 8000 रुपये व घटना में प्रयुक्त काले रंग की पल्सर मोटर साईकिल कीमती 01 लाख रुपये कुल मशरूका 108000 रुपये का विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 111/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया बाद आरोपी को माननीय न्यायालय कोलारस पेश किया गया आरोपी दिनेश कुमार कोरी पर अवैध हत्यार रखने, चोरी एवं चोरी का माल रखने एवं शराब बैंचने के करीबन 07 अपराध जिला झांसी उप्र में अलग अलग थानो में दर्ज है।

इनकी रही सरायनीय भूमिका निरी. विकास यादव, उनि. नोबेल खेस, सउनि राकेश शिवहरे, सउनि सत्येन्द्र सिंह जादौन, प्रआर 532 सुरेन्द्र राय, प्रआर. 643 शैतानसिंह, आर. 779 नेपालसिंह भील, आर. 789 ब्रजेश भील, आर. 893 सुनील रघुवंशी, आर 810 निर्मल बारेला, आर 89 रामसिह पटेलिया, आर. चालक 940 दीनू रघुवंशी सैनिक 21 वेदप्रकाश परिहार।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म