सागर शर्मा शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, द्वारा जिले में नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने का अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना सुभाषपुरा में मुखबिर की सूचना पाकर अवैध शराब बेचनो वालों के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान दिनांक 23.04.2025 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी रामचरन पुत्र माधौ उर्फ माधू पारदी उम्र 52 साल निवासी ग्राम बीलाखेडी थाना धरनावदा जिला गुना को अवैध रूप से हाथ भट्टी की कच्ची शराब 52 लीटर के गिरफ्तार किया गया आरोपी द्वारा ग्राम सेवडा में पारदी समुदाय में होने वाली शादी में शराब ले जाने हेतु ले जाना बताया गया, आरोपी के कब्जे से 52 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती 7800/- रूपये की जप्त की जाकर अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया आरोपी रामचरन पारदी मूल रूप से ग्राम बीलाखेडी थाना धरनावदा जिला गुना का निवासी इसपर जिला गुना एवं राजगढ़ में कुल 09 अपराध नकबजनी, धोखाधडी एवं आबकारी एंव आर्म्स एक्ट के पंजीबद्ध होकर आरोपी आदतन अपराधी है उपरोक्त आरोपी को माननीय न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राजीव कुमार दुबे, प्रआर0 99 महेश दत्त शर्मा, प्रआर0 275 अनिल कुमार, आर 968 दामोदर भार्गव, डायल 100 वाहन पायलेट रामगोपाल झा, आर0598 अर्जुन जाट, म.आर.1146 प्रीति राठौर, की अहम भूमिका रही ।
Tags
Shivpuri