चंद मिनटों में बदल गई खुशियां, पहलगाम आतंकी हमले में मरने वाले परिवारों की दिल दहला देने वाली दास्तान
मंगलवार की दोपहर पहलगाम की घटना के बाद बुधवार को देश भर में जगह जगह विरोध प्रदर्शन करते हुये कैण्डल मार्च निकाले गये, देश के वीर शहीदों की आत्मशांति के लिये जगह जगह प्रार्थनाऐं की गई देश के लोग केन्द्र की सरकार से उम्मीद लगाये बैठे है कि जिस प्रकार देश के 28 से भी अधिक लोग समय से पहले मौत के मुह में समा चुके है उनकी आत्मा को शांति तभी मिलेगी जब दुश्मन के कई गुना आतंकी अथवा मद्दगार मारे जायेंगे पहलगाम की घटना के बाद जहां केन्द्र सरकार से लेकर सेना एवं आम लोगो में खासी नाराजगी है उसकी पूर्ति के लिये दुश्मन का शमूल नाश आवश्यक है तभी देश के वीर लोगो की आत्मा एवं परिजनों को दिल से सांत्वना मिलेगी।
Tags
Jammu-Kashmir