पहलगाम में शहीद वीर भारतीयों को आत्मशांति तभी मिलेगी जब दुश्मन को बर्वाद कर दिया जायेगा - Jammu-Kashmir

चंद मिनटों में बदल गई खुशियां, पहलगाम आतंकी हमले में मरने वाले परिवारों की दिल दहला देने वाली दास्तान


द टुडे टाइम्‍स (इंडिया) - जम्मू-कश्मीर में मंगलवार की दोपहर देश के दुश्मन आतंकियों द्वारा अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गये देश के लोगो पर कायराना हमला कर उन्हें शहीद करने का जो अपराध देश के दुश्मनों ने किया है उसकी जानकारी मिलते ही देश भर के लोगो में आका्रेष व्याप्त है लोग केन्द्र सरकार से आतंकियों का शमूल नाश करने की मांग सरकार से कर रहे है लोगो को उम्मीद है कि जिस प्रकार पूर्व में भी पुलवामा हमले के बाद सरकार ने आतंकियों को घर में घुसकर मारा था आज वहीं कहानी पुनः हाकीकत में लाने का समय आ गया है देश की सरकार एवं सेना को मिलकर ऐसी योजना बनाने की आवश्यकता है कि देश के लोग सुरक्षित रह सके और सेना की सुरक्षा के साथ आतंकियों का शमूल नाश हो सके।

मंगलवार की दोपहर पहलगाम की घटना के बाद बुधवार को देश भर में जगह जगह विरोध प्रदर्शन करते हुये कैण्डल मार्च निकाले गये, देश के वीर शहीदों की आत्मशांति के लिये जगह जगह प्रार्थनाऐं की गई देश के लोग केन्द्र की सरकार से उम्मीद लगाये बैठे है कि जिस प्रकार देश के 28 से भी अधिक लोग समय से पहले मौत के मुह में समा चुके है उनकी आत्मा को शांति तभी मिलेगी जब दुश्मन के कई गुना आतंकी अथवा मद्दगार मारे जायेंगे पहलगाम की घटना के बाद जहां केन्द्र सरकार से लेकर सेना एवं आम लोगो में खासी नाराजगी है उसकी पूर्ति के लिये दुश्मन का शमूल नाश आवश्यक है तभी देश के वीर लोगो की आत्मा एवं परिजनों को दिल से सांत्वना मिलेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म