सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अन्तर्गत आने वाले थाना बैराड मे दिनांक 11.04.2024 को फरियादिया द्वारा अपनी नाबालिग बच्ची उम्र 8 साल के साथ उसके पडोस के ताऊ वीरू जाटव पिता कल्लू जाटव द्वारा गलत नियत से निज अंगो के साथ छेडछाड कर गलत हरकत करने की रिपोर्ट पर से थाना बैरड़ पर अपराध क्रमांक 91/2025 धारा 65(2),126(2) बीएनएस 5एम/6 पोक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुये नाबालिक बच्ची के साथ हुई घटना के आरोपी को तत्काल गिरप्तार करने हेतु निर्देश दिये गये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एंव एसडीओपी पोहरी सुजीत सिह भदौरिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बैराड निरी शिवसिंह यादव द्वारा प्रकरण के आरोपी वीरू जाटव पिता कल्लू जाटव को रिपोर्ट होने के दो घंटे के अंदर त्वरित कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार किया जाकर जेल भेजा गया।
सराहनीय कार्यवाही : - निरी शिवसिंह यादव, उनि सीमा धाकड, आर. 1189 राजकुमार माहौर, आर. 875 ज्ञान सिह रावत, आर. 960 अरूण जादौन की विशेष भूमिका रही।
Tags
Shivpuri