रन्नौद पुलिस ने आईपीएल सट्टा खिलाने वाले एक आरोपी को पकड़कर की कार्यवाही - Rannod


रन्नौद - कोलारस पुलिस अनुविभाग क्षेत्र के रन्नौद पुलिस द्वारा आईपीएल सट्टा खिलाने वाले एक आरोपी को पकड़कर कार्यवाही की।

पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी अनुभाग कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में आज दिनाँक 12.04.2025 को थाना रन्नौद पुलिस को जरिये मुखविर सूचना मिली कि एक व्यक्ति हाजीबली दरगाह के पास आम लोगों को अपने मोबाईल मे आई.डी. तैयार कर आईपीएल मैच का सट्टा खिलाने के लिये अपने मोबाइल पर आज होने वाले मैच लखनऊ सुपर जेन्टस वनाम गुजरात टाइटन्स पर चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच लीग 2025 पर आम लोगों से रुपयों से हारजीत का दाँव लगाकर सट्टा खिलवा रहा है।

 उक्त सूचना की तस्दीक की तो हाजी बली दरगाह रन्नौद के पास एक व्यक्ति बैठकर मोबाइल चलाते दिखा जो पुलिस को आते देख अपना मोबाइल छिपा लिया जिसको समक्ष पंचान मौके पर पकड़ा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम हुकम सिंह पाल पुत्र श्रीपत पाल उम्र 32 साल निवासी मेहरौली पीएस मायापुर हाल माढा गणेशखेडा का होना बताया। मौके पर आरोपी का मोबाइल चेक किया तो मोबाइल में आईपीएल मैच की आईडी में कुल 3700 रूपये का लेन देन होना पाया गया एवं आरोपी के कब्जे से एक रियलमी कम्पनी का मोबाइल व नगदी 200 रूपये जप्त कर आरोपी से आईपीएल के संबंध में पूछताछ की गई तो चेतन लोधी निवासी ग्राम माढा गणेशखेडा द्वारा लिंक आईडी 20% कमीशन पर देना व पूरे सट्टा का भुगतान चेतन लोधी को करना बताया । आरोपी चेतन लोधी द्वारा अपराध धारा 49 बीएनएस का घटित करना पाया गया है। आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्र. 63/25 धारा 40 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट व धारा 49 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

सराहयनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उनि अरविन्द सिंह चौहान, आर. 930 मंजीत मलिक, आर. 584 गोरेसिंह जादौन, आर. 886 सिद्धनाथ गौड की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म