परशुराम शोभायात्रा की तैयारियां में जुटा ब्राह्मण समाज, घर घर संपर्क जारी - Badarwas

दो मई को बदरवास में ब्राह्मण समाज निकालेगा परशुराम शोभायात्रा 

The Todaytimes (India) बदरवास - भगवान विष्णु के छठवें अवतार परशुराम भगवान के जन्मोत्सव पर बदरवास में दो मई को ब्राह्मण समाज द्वारा हर्षोल्लास और धूमधाम से शोभायात्रा निकाली जाएगी।शोभायात्रा सहित अन्य तैयारियों को लेकर ब्राह्मण परिवारों में घर घर संपर्क कर समाजजन तैयारियां में जुटे हुए हैं शोभायात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु क्षेत्र के विप्र जनों को आमंत्रित किया जा रहा है।

भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव अक्षय तृतीया पर 30 अप्रैल को राधारानी मंदिर पर पूजन अर्चन किया जाएगा दो मई को विशाल और भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी कार्यक्रम की तैयारियों में बदरवास में ब्राह्मण समाज के लोग जुट हुए हैं नगर और क्षेत्र में ब्राह्मण परिवारों में जाकर संपर्क कर कार्यक्रम को भव्य बनाने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है बदरवास में दो मई को आयोजित शोभायात्रा सुबह आठ बजे राधारानी मंदिर से निकलेगी और बारई रोड स्थित बीटी स्कूल पर इसका समापन होगा। समापन पर आयोजित कार्यक्रम में विप्र समाज के वरिष्ठजनों, सेवानिवृत कर्मचारियों, शासकीय सेवा में चयनित और मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान और समाजजनों के सहभोज का आयोजन भी किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म