कोलारस - शनिवार 12 अप्रैल को चिरंजीव कलयुग के राजा हनुमंत सरकार का प्रकट उत्सव वैष्णव सम्प्रदाय के लोगो ने देश भर में मंदिर से लेकर घरों में पूजन अर्चन के साथ वृत उपवास रखकर प्रकट उत्सव मनाया शनिवार बैसे तो शनिदेव को प्रसन्न करने का दिन होता है किन्तु इस दिन भी भक्त शनि मंदिर के साथ - साथ हनुमान जी के मंदिरों में भी शनि के प्रभाव से बचने के लिये जाते है क्योंकि शनि देव जोकि न्याय के देवता माने जाते है उनके गुरू शंकर जी है और हनुमान जी उन्हीं का अवतार अतः जो भक्त हनुमान जी की भक्ति में लीन रहता है वह शनि देव के प्रभाव से बचता है।
शनिवार को देश भर में हनुमान मंदिरों के साथ - साथ शिवपुरी, कोलारस, बदरवास सहित जिले भर के सभी हनुमान मंदिरों पर सुबह से लेकर देर शाम तक भक्तों का मेला लगा रहा है लोग कलयुग के राजा के रूप में संकर सुवन केसरी नंदन हनुमान जी महाराज की पूजा करते है फिर भला उनके प्रकट उत्सव को लोग मनाने से पीछे रहने वाले कहा थे कोलारस परगने के विभिन्न मंदिरों पर सुबह से लेकर देर शाम तक भक्तों का मेला लगा रहा उन प्रमुख हनुमानजी महाराज के मंदिरों में सबसे ज्यादा हजारों की संख्या में जिला मुख्यालय शिवपुरी स्थित बांकडे वाले हनुमान जी महाराज पर सुबह से लेकर देर रात्रि तक हजारों की संख्या में भक्तगणों ने बांकडे बब्बा हनुमान जी महाराज के मंदिर पहुंचकर माथा टेका और हनुमान जी से सफलता की कामना की लोगो ने बताया कि शिवपुरी में बांकडे बाले हनुमान जी महाराज को भक्त बब्बा यानि की पिता के पिता के रूप में पूजते है और उन्हें उसी रूप में दर्शन के साथ अशीर्वाद भी प्राप्त होता है लाखों भक्तों की मनोकामना यहां प्रति मंगलवार दर्शन करने से पूर्ण हो चुकी है इसी क्रम में कोलारस स्थित टेकरी सरकार हनुमान जी महाराज मंदिर कोलारस, हनुमान मंदिर धर्मशाला कोलारस, हनुमान मंदिर जगतपुर कोलारस, तन्नाटेदार हनुमान मंदिर मानीपुरा कोलारस, बगीचा सरकार हनुमान मंदिर कोलारस, रामलीला हनुमान मंदिर कोलारस, कुण्डन सरकार हनुमान मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर कोलारस के साथ - साथ बदरवास क्षेत्र में गुढाल सरकार हनुमान मंदिर, बालाजी महाराज बारई वाले, हनुमान मंदिर बदरवास, हनुमान मंदिर भाटी सरकार, हनुमान मंदिर खतौरा, हनुमान मंदिर रन्नौद, हनुमान मंदिर लुकवासा, हनुमान मंदिर खरई, झिरियन सरकार हनुमान मंदिर कोलारस सहित अंचल में लगभग सभी हनुमान मंदिरों पर सुबह से लेकर देर शाम तक भक्तों का मेला बब्बा से आशीर्वाद प्राप्त करने शनिवार को दिन भर लगा रहा मेला।