शिवपुरी - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी जिले के भ्रमण पर आए और इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। गुरुवार को पिछोर खनियाधाना क्षेत्र का भ्रमण किया। ग्राम वीरा और रजावन पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
कुछ दिन पहले एक सड़क दुर्घटना में ग्राम वीरा के तीन युवाओं की मृत्यु हो गई, उनके परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया और कहा कि यह परिवार के लिए अत्यंत कठिन समय है। शासन प्रशासन आपके साथ है। हम परिवारजनों की सहायता के लिए सदैव तत्पर हैं। इसके बाद खनियाधाना के ग्राम रजावन पहुंचकर नाव के डूबने से हुई घटना में मृतक 7 लोगों के परिजनों से मुलाकात की और अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। ग्रामीणों से इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
Tags
Shivpuri