करैरा पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्यवाही करते हुये अपह्रत नाबालिग बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों कु सुपुर्द किया - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के करैरा में दिनांक 01.04.2025 को फरियादी ने अपनी नाबालिग लडकी उम्र 16 वर्ष 07 माह के घर से बिना बताये चले जाने के संबंध मे रिपोर्ट की थी फरियादी की रिपोर्ट पर से पुलिस थाना करैरा पर अपराध धारा 137(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ जी के द्वारा नाबालिक बालक / बालिकाओं की शीघ्र दस्तयावी अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देशों के पालन मे अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं SDOP करैरा शिवनारायण मुकाती के कुशल मार्गदर्शन मे विवेचना के दौरान अविलम्ब कार्यवाही करते हुए अपहृता नाबालिग बालिका की तलाश गम्भीरता से की गई एवं बालिका को दस्तयाव किया गया।

सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी करैरा निरी० विनोद छावई, उनि अंजली सिहं, सउनि चरन सिहं आर0 965 सुरेन्द्र सिहं रावत, आर0 895 राधेश्याम जादौन, आर0 338 हरेन्द्र सिंह, आर मत्स्येन्द्र गुर्जर, आर चालक रामअवतार गुर्जर थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म