पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस कमेटी ने आतंकवाद का फूंका पुतला, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे - Shivpuri

द टूडे टाइम्स (इंडिया) सागर शर्मा शिवपुरी - गुरुवार को शिवपुरी शहर में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए नागरिकों की याद में जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी ने माधव चौक पर केंडल मार्च निकाला। कार्यक्रम में आतंकी घटना की निंदा करते हुए आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। आतंकी हमले की निंदा करते हुए इसे कायराना हरकत बताया गया और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने कहा कि बार-बार हो रहे आतंकी हमले देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हैं। उन्होंने केंद्र की विदेश नीति को विफल बताते हुए कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए अब सख्त कदम उठाने की जरूरत है। कैंडल मार्च में जिला कांग्रेस प्रभारी और जौरा विधायक पंकज उपाध्याय,सेवादल जिला उपाध्यक्ष बंटी शर्मा, सह प्रभारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह कुशवाहा, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाहा, पूर्व विधायक गणेशराम गौतम, वीरेंद्र रघुवंशी और प्रागीलाल जाटव समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

इसके अलावा यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवा दल सहित कांग्रेस के सभी मोर्चा संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए। पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और जनजाति विभाग के सदस्य भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। शहर काजी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और शांति, सौहार्द बनाए रखने की अपील की। जिला कांग्रेस कमेटी ने इस हमले को कायरतापूर्ण करार देते हुए केंद्र सरकार से आतंकवाद पर कड़ा एक्शन लेने की मांग की।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म