द टूडे टाइम्स (इंडिया) शिवपुरी - शिवपुरी जिले के पिछोर पुलिस थाने में दिनांक 28/02/25 को फरियादी अवधेश पुरी गोस्वामी पुत्र ज्ञान पुरी उम्र 47 साल निवासी ग्राम पड़रा घाना पिछोर ने रिपोर्ट किया कि आज मैं अपने नया चौराहा पर दुकान पर था व साफ सफाई कर रहा था सुवह 06 बजे की बात है रज्जन उर्फ अज्जू पुरी गोस्वामी निवासी पड़रा का मेरी दुकान के सामने से निकला और बोला कि मैने अपनी पत्नि रचना पुरी गोस्वामी की हत्या कर दी है जिसकी लाश को मै अपने घर के पास कुरिया पठार पर डाल आया हूँ, यह बोलकर चला गया करीवन दो ढाई बजे मुझे पता चला कि रचना पुरी रज्जन उर्फ अज्जू पुरी की पत्नि की लाश पड़ी है तब मैं एवं अरविन्द तिवारी निवासी पड़रा के देखने गये जाकर देखा तो मेरे भूसा के कमरे के ऊसरा में भूसा के पास काले कंबल से ढंकी हुई लाश रखी थी तथा पठार पर खून के निशान थे उसी समय रज्जन उर्फ अज्जू पुरी का चाचा चंदन पुरी गोस्वामी निवासी पड़रा का भी आ गया था रज्जन उर्फ अज्जू पुरी गोस्वामी ने रचना गोस्वामी की हत्या कर कंबल से लाश को ढंककर भाग गया है उक्त रिपोर्ट पर से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 117/25 धारा 103 (1) बीएनएस का प्रकरण पंजीद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन एवं एसडीओपी महोदय पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना पिछोर द्वारा घटना दिनांक से फरार 10,000/- रूपये के ईनामी आरोपी रज्जन उर्फ अज्जू पुत्र पृथ्वी पुरी उम्र 45 साल निवासी ग्राम पडरा थाना पिछोर कि सरगर्मी से तलाश करते हुये दिनांक 23/04/2025 को गिरफ्तार किया जिसे आज दिनांक को जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा जेआर स्वीकृत कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
भूमिका - थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, उनि संजय लोधी, उनि अजय मिश्रा, सउनि दीन दयाल शर्मा, सउनि कमल बंजारा, प्र.आर. भूपेन्द्र तोमर, आर देशराज गुर्जर, आर अरुण मेवाफरोश, आर, मांगीलाल, की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
Shivpuri