सिविल सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
शिवपुरी - राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस 21 अप्रैल को मनाया जाता है इस उपलक्ष्य में भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ इसका प्रसारण जिले में भी किया गया और एनआईसी कक्ष में सभी जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि एक लोक सेवक के रूप में सभी को अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करना चाहिए एक लोक सेवक होने के नाते हमारा यह कर्तव्य है कि जनता को आवश्यक सेवाएं समय पर मिले सभी विभागों में जो हितग्राही मूलक योजनाएं हैं उनके हितग्राहियों को लाभान्वित करें। शासकीय कार्यालय में अपने कार्य के लिए आने वाले लोगों के साथ सहज और संवेदनशीलता वाला व्यवहार रखें। एक लोक सेवक का यह कर्तव्य है कि वह जनता के लिए सहज और सरल रहे और शासन की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं।
Tags
Shivpuri