नरवाई जलाने पर कार्यवाही और प्रबंधन हेतु दल किया गठित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश - Shivpuri

शिवपुरी - नरवाई जलाने की घटनाओं पर नियंत्रण और प्रबंधन के उद्देश्य से  दल का गठन किया गया है घटनाओं के प्रबंधन के लिए कंबाइन हार्वेस्टर के साथ स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम के उपयोग को अनिवार्य किया गया है।

जिसके तहत सहायक संचालक कृषि मनोज कुमार रघुवंशी को नोडल अधिकारी और सहायक संचालक कृषि एस एस घुरैया को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

कंबाइन हार्वेस्टर की मॉनिटरिंग एवं कार्यवाही के लिए जिला परिवहन अधिकारी रंजना सिंह कुशवाह को नोडल अधिकारी और सहायक कृषि यंत्री भगवान सिंह नरवरिया को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। यदि जिले में कोई कंबाइन हार्वेस्टर बिना स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम या स्ट्रा रीपर के संचालित पाए जाते हैं, तो उन संचालकों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
 
जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना -

सहायक कृषि यंत्री भगवान सिंह नरवरिया को और सहायक संचालक कृषि डॉ किरण रावत को नियुक्त किया गया है। नरवाई में आग लगने की घटनाओं की जानकारी 9926346695 पर शिकायत दर्ज की जा सकेगी। सेटेलाइट से प्राप्त डाटा की सूचना के लिए भी सहायक कृषि यंत्री भगवान सिंह नरवरिया को नोडल रहेंगे।  

उड़ान दस्ता दल का गठन -

नरवाई जलाने की घटनाओं की निगरानी एवं क्षेत्र भ्रमण के लिए उड़न दस्ता दल का गठन किया गया है जिसमें संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार दल प्रभारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी और कृषि विस्तार अधिकारी को सदस्य नियुक्त किया गया है जो अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करेंगे एवं नरवाई में आग लगाने की घटनाओं में तुरंत करवाई करेंगे। वहीं निगरानी दल में संबंधित क्षेत्र के नायब तहसीलदार, कृषि विस्तार अधिकारी एटीएम/बीटीएम एवं थाना प्रभारी, पटवारी, सचिव एवं कोटवार रहेंगे इन घटनाओं पर कार्रवाई के लिए एसडीएम को भी निर्देशित किया गया है अनुविभागीय स्तरीय मॉनिटरिंग समिति और अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति गठित की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म