11 वर्षीय बेटी निशा पिता के साथ बकरी चराने गई थी नदी में डूबने से हुई मौत - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के करैरा पुलिस थाना सीमा में आने वाले टकटकी गांव में निवास करने वाली एक 11 साल की बालिका की नदी में डूबने मे मौत हो गई बताया जा रहा है कि बालिका अपने पिता के साथ जंगल में भैंस व बकरियां चराने गई थी इसी दौरान यह हादसा हुआ हैं उक्‍त हादसे में पुलिस द्वारा मामला पंजीवद्ध कर जांच प्रारम्‍भ कर दी है।


जानकारी के अनुसार टकटकी गांव मे निवास करने वाला दिनेश कुर्मी शनिवार को अपनी भैंस और बकरिया चराने घर से जंगल गया था उसकी 11 साल की बेटी निशा भी उसके साथ गई थी  पिता और बेटी बिलरऊ नदी के पास भैंस व बकरियां चरा रहे थे बेटी निशा को पेड़ के नीचे बिठाकर दिनेश भैंस व बकरियां लौटने चला गया वापस लौटा तो निशा कहीं नजर नहीं आई बाद में नदी में शव उतराता देखा गांव वालों की मदद से बेटी का शव नदी से बाहर निकाला शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर करैरा लेकर आए करैरा में पीएम कराया गया पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म