गुम हुई नाबालिग लड़की को कोतवाली पुलिस ने ढूंढकर परिजनों को मिलाया, लडकी को देख खुश हुए परिजन पुलिस का किया धन्‍यवाद - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले की कोतवाली पुलिस थाने में दिनांक 25.04.25 को फरियादिया उम्र 40 साल नि० कमलागंज पुल के पास शिवपुरी ने अपनी लडकी उम्र 17 साल 05 माह के घर से बिना बताये चले जाने की रिपोर्ट थाने पर की थी बालिका के नावालिग होने के कारण थाना कोतवाली पर अपराध कमांक 315/25 धारा 137 (2) बीएनएस का पंजीवद्ध किया गया, मामले  की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जो पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड द्वारा टीम बनायी गयी अपहृता नावालिग बालिका की  पतारसी हेतु गठित टीम रवाना की गई जो बालिका के संबंध लगातार तलाश की जाकर बालिका को दिनांक 09.05.25 को बस स्टैण्ड शिवपुरी से दस्तयाब किया गया जो अपराध के संबंध में अन्य कार्यवाही जारी है ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृता बालिका की दस्तयावी की गई।

सराहनीय भूमिकाः - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि. पूजा घुरैया, प्रआर. 505 श्याम शर्मा, आर. 997 सुमित सेंगर मआर. 938 रश्मि भार्गव की विशेष भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म