बदरवास - शिवपुरी जिले में प्रशासन ने अवैध खनन और खनिज परिवहन माफियाओं पर कार्यवाही की है जिसमें राजस्व और माइनिंग विभाग की कोलारस अनुविभाग के बदरवास राजस्व विभाग के तहसीलदार प्रदीप भार्गव सहित प्रशासनिक अमले द्वारा अवैध रेत परिवहन करते 2 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर पुलिस थाना बदरवास के सुपुर्द कर कागजई कार्यवाही कर माइनिंग विभाग को भेजी।
जानकारी के अनुसार कोलारस परगना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले बदरवास ब्लॉक में राजस्व विभाग ने बदरवास बारई रोड पर दो ट्रैक्टर पकड़े जिसमे एक तीलातीली निवासी ब्रजेश कुशवाह और दूसरा दादूखेड़ी निवासी देशपाल यादव के पास रॉयल्टी दस्तावेज नहीं मिले दोनों ट्रैक्टर बदरवास पुलिस थाना परिसर में रखे गए हैं तथा कार्यवाही कर माइनिंग विभाग को भेजी गई।
Tags
Badarwas