कोलारस - कोलारस तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपरौदा एवं ग्राम अनंदपुर के मध्य में प्राचीन सिद्ध स्थल श्री पाट वाले बाबा के स्थान पर चल रहे नव कुंडीय महायज्ञ श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री राम लीला महोत्सव के विशाल आयोजन में आचार्य राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता पंडित बृजभूषण महाराज ने बताया की सबसे पहले प्रत्येक भारतवासी का धर्म है कि अपने सबसे पहले राष्ट्र की रक्षा करें क्योंकि राष्ट्र की रक्षा हो जाएगी इसके बाद ही धर्म की रक्षा हम लोग कर सकते हैं क्योंकि राष्ट्र में अगर किसी भी प्रकार का विघ्न आता है तो उससे धर्म भी विकृत हो जाता है परंपराएं विकृत हो जाती हैं एवं संस्कृति भी विकृत हो जाती है अगर हमारे लिए सुचारू रूप से अपने धर्म को बचाना है अपनी संस्कृति को बचाना है तो इसके लिए सबसे पहले आवश्यक है कि अपने देश की रक्षा के लिए खड़े हो जाएं एवं जो देश की रक्षा के लिए मां के सपूत खड़े हैं उनके साथ भी खड़े हो जाएं आचार्य जी ने कथा के प्रसंग में बताया कि भगवान श्री राम समस्त ब्रह्मांड के स्वामी है एवं उनके द्वारा यह संपूर्ण जगत पालित होता है भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम है एवं उन्होंने आकर के जगत में जो लीला की है उनके रास्ते पर चलकर के मनुष्य सुखी होगा एवं उसका नाम भी कई वर्षों तक गया जाएगा आचार्य जी ने कथा के प्रसंग में भगवान श्री कृष्ण अवतार का प्रसंग सुनाया और बताया कि जब अत्याचार बढ़ता है अधर्म होता है तभी भगवान आकर के अवतार लेते हैं एवं जन जन को सुखी करते हैं इस कथा का आयोजन 11 मई से 18 मई तक किया जा रहा है एवं इसमें सुबह के समय 8:00 बजे से 12:00 तक यज्ञ किया जाता है दोपहर में 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक भागवत कथा का वाचन होता है एवं रात्रि में श्री रामलीला का दर्शन कराया जाता है यह आयोजन जन-जन के सहयोग से एवं समस्त क्षेत्र वासियों को सहयोग से हो रहा है