सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी में रविवार रात तीन व्यापारियों के संयुक्त गोदाम में अचानक आग लग गई, जिससे लाखों का माल जलकर राख हो गया आग इतनी भयानक थी कि पूरे गांव में हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही मौके पर 5 दमकल गाड़ियां पहुंचीं स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड ने रात 2:30 बजे तक आग पर काबू पाया।
प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है प्रशासन मामले की जांच कर रहा है घटना कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत खतौरा का है।
गोदाम में रखे 20 फ्रिज, 50 कूलर, 10 सोफे, 10 पलंग और एक मोटरसाइकिल जल गए इसके अलावा पाइप, केबल बंडल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी नष्ट हो गए गोदाम में रखे लाखों के बर्तन और करीब 300 क्विंटल सोयाबीन भी जलकर राख हो गए।
जानकारी के अनुसार खतौरा गांव में व्यापारी गोपाल जैन, बबलू जैन और दिनेश जैन का साझा गोदाम था तीनों ने अपना अलग-अलग व्यवसाय का सामान एक ही गोदाम में रखा था इस संयुक्त गोदाम में घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर कृषि उत्पाद तक बड़ी मात्रा में सामान रखा था रविवार रात करीब 9 बजे अचानक गोदाम में आग लग गई, जिसने थोड़ी ही देर में भयावह रूप ले लिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि गोदाम के अंदर रखा सारा सामान पलभर में जलने लगा ग्रामीणों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी मौके पर पहुंचीं पांच दमकलों और ग्रामीणों की मदद से 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
हालांकि आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Tags
Shivpuri