द टुडे टाइम्स (इंडिया) कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो आजाद भारत बनने के बाद कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लोगो ने अनेक विधायकों को निर्वाचित कर विधानसभा में भेजा कोलारस विधानसभा क्षेत्र से अभी तक निर्वाचित विधायकों की बात करें तो कोलारस विधानसभा क्षेत्र से डेढ दर्जन के करीब विधायक निर्वाचित हुये जिनमें से कई पूर्व विधायक आज भी मौजूद है तो कई कैलाशवासी हो चुके है जब भी किसी सार्वजनिक स्थान पर विधायकों के कार्यकाल के बारे में चर्चा होती है तो उसमें कोलारस विधानसभा क्षेत्र के कुछ विधायकों के नाम निकलकर सामने आते है जिन्हें कोलारस विधानसभा क्षेत्र की जनता कार्यकाल निकल जाने के बाद आज भी याद करती है जिस तरह पिछोर विधानसभा क्षेत्र के लोग हमेशा केपी सिंह के कार्यकाल की चर्चा करते है उसी तरह कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लोग भी कोलारस के दो पूर्व विधायकों की चर्चा सार्वजनिक स्थानों पर आज भी करते रहते है।
कोलारस विधानसभा क्षेत्र की बात करे तो किसी भी सार्वजनिक स्थल जहां अधिक संख्या में लोग एकत्रित होते है वहां जब भी विधायकों के कार्यकाल के बारे में चर्चा होती है तो उसमें दो पूर्व विधायकों के नाम आज भी चर्चा के दौरान सबसे ज्यादा सुनाई देते है इसका मतलव यह नहीं है कि अन्य विधायकों का कार्यकाल ठीक नहीं रहा बल्कि उन विधायकों की तुलना में कोलारस विधानसभा क्षेत्र से दो विधायक ऐसे भी निर्वाचित होकर विधानसभा में पहुंचे है जिन्हें लोग आज भी सबसे ज्यादा पिछोर पूर्व विधायक के.पी. सिंह की तरह याद करते है उन पूर्व विधायकों में सबसे पहले नाम आता है पूर्व विधायक स्व.राम सिंह यादव दादा का जिनकी 4.5 वर्ष की विधायकी एवं लम्बा राजनैतिक सफर बेदाग रहा उनकी पकड़ क्षेत्र से लेकर महल तक इतनी मजबूत रही की उनके नाम का लाभ आज तक उनका पूरा परिवार उठा रहा है इसी क्रम में दूसरे नम्बर पर चर्चा के दौरान नाम निकलकर आता है पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी का जिन्होंने कोलारस विधानसभा क्षेत्र में अपने कार्यकाल के दौरान कोलारस से लेकर शिवपुरी एवं भोपाल तक अधिकारियों से लड़ते हुये क्षेत्र के विकास एवं लोगो के कार्य करने में सदैव जुटे रहे विधानसभा चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं की नाराजगी के बाद भी उनके जुझारू पन ने शिवपुरी एवं कोलारस विधानसभा क्षेत्र से उन्हें निर्वाचित कर दो बार विधानसभा में भेजा उनके क्षेत्र के विकास एवं लोगो की समस्या के हल कराने के लिये जुझारू पन को आज भी कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लोग समय-समय पर याद करते है।