शिवपुरी - शिवपुरी जिले में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्राह्राण समाज द्वारा भृगुजी की जयंती बड़े ही धामू धाम से बनाई जा रही है ब्राम्ह्राण समाज द्वारा सोमवार 12 मई को शिवपुरी जिले में कार्यक्रम स्थल होटल मातोश्री, ग्वालियर वायपास, चौराहे के पास, शिवपुरी (म.प्र.) में कार्यक्रम आयोजित कर मनाई जा रही है।
विशिष्ट अतिथिजन
1. संत नवीनगिरीजी महाराज (खडेश्वरी) सिद्धबाबा छत्री रोड, शिवपुर्री।
2. कु. नन्दनी वासुदेव भार्गव, शिवपुरी श्भागवत आचार्य।
3. पं. रामरतन शास्त्रीजी ज्योतिषाचार्य, खोड़, शिवपुर्री।
इस प्रकार रहेगी कार्यक्रम की रूपरेखा
1. विशिष्ट अतिथियों का स्वागत एवं भगवा मृगु जी के चित्र पर मात्यार्पण
2. वेदिक वेदाचार्यों का सम्मान
3. पत्रकार बन्धुओं का सम्मान
4. नीट, आई.आई.टी परीक्षा में चयनित छात्रों का सम्मान
5. शा. सेवा / अशा. सेवा / बैंक आदि में चयनित प्रतिमाओं का सम्मान
6. हाई. स्कूल / हा. से. परीक्षा 2025 में 80ः से ऊपर प्राप्तांक वाले छात्र / छात्राओं का सम्मान (मार्कशीट्स फोटो कॉपी या ओनलाइन प्रिंट की कॉपी लाना अनिवार्य है)।
7. कार्यकारिणी का गठन एवं पूर्व कार्यकारिणी पदाधिकारियों का नियुक्ति पत्र वितरण एवं सम्मान।