कोलारस - कोलारस के पास मोहराई के रहने वाले यादव परिवार ने मंगलवार को हंसी खुशी अपनी छोटी बेटी की बिदा सुबह के समय की शाम होने से पूर्व सड़क हादसे में बड़ी बेटी के विधवा होने की खबर से हंसी - खुशी का माहौल मातम में बदल गया यादव परिवार से लेकर पूरे गांव में जैसे ही घटना की जानकारी लगी पूरा गांव शोक के माहौल में डूव गया विधाता को क्या मंजूर था जब कोई बेटी के बाप से जाकर पूछे तो उसके आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे क्योंकि जिस घर में सोमवार की रात भर छोटी बेटी की विदा की तैयारियां चल रही हो उस घर में विदा होने के चंद घण्टे के अंदर बड़ी बेटी के मांग का सिन्दूर ही उजड़ जाये इससे बड़ी दुखद घटना और क्या हो सकती है।
दराशल कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम मोहराई में निवास करने वाले सीताराम यादव की बड़ी बेटी की शादी करीब 02-03 वर्ष पूर्व औतार यादव निवासी शंकरपुर पुलिस थाना सिरसौद के साथ हुई थी औतार की शादी के बाद उनकी पत्नि नीतू के एक पुत्र भी शादी के बाद हुआ सोमवार - मंगलवार की मध्यरात्रि सीताराम यादव की छोटी बेटी की शादी कोलारस निवासी इंदर यादव के पुत्र अर्जुन यादव के साथ हुई अर्जुन यादव को सीताराम यादव की छोटी बेटी शलौनी के साथ मंगलवार की सुबह शादी के उपरांत बिदाई का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसके बाद सीताराम यादव के बड़े दमाद औतार यादव अपनी डीलक्स बाईक से रायश्री में एक रिस्तेदार को छोड़कर मंगलवार की शाम पुनः अपनी पत्नि को लेने के लिये मोहराई आ रहे थे तभी मंगलवार की शाम जाट होटल के आगे मोड़ पर शाम करीब 05 बजे उनका सामना मौत से हो गया और हाईवे के कट पोइंट पर दो बाईको की आमने सामने हुई भिडंत में शंकरपुर सिरसौद निवासी औतार यादव उम्र करीब 25 वर्ष की दुखद मौत हो गई अब कोई विधाता से पूछे की सीताराम यादव निवासी मोहराई का क्या अपराध रहा होगा जिसकी छोटी बेटी की सुबह हंसी - खुशी मंगलवार के दिन बिदा होती है उसके जीवन में मंगल का प्रवेश होता है और शाम होने से पूर्व बड़ी बेटी विधवा हो जाती है वहीं मंगल का दिन बड़ी बेटी के लिये अमंगल सावित हुआ घटना से सभी लोगो को यह सीख लेने की आवश्यकता है कि जब भी घर से बाहर निकले बाईक पर बैठने वाले सभी लोग बिना हेलमेट के तथा कार में बिना सीट बेल्ट के न निकले बरना प्रतिदिन हाईवे पर होने वाली घटना में अंकुश लगाना संभव नहीं होगा।