बुधवार को 4 बजे बजेगा खतरे की सूचना का सायरन, प्रदेश के पांच शहरों में नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल - MP News

मध्य प्रदेश में बुधवार को पांच शहरोंमें नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल का आयोजन होगा शाम 4 बजे सायरन के माध्यम से खतरे की सूचना, ब्लैकआउट और दुर्घटना की स्थिति में राहत व बचाव जैसे कार्यों का अभ्यास किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को होने वाली नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल को लेकर सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए हैं। 

यह मॉकड्रिल गृह मंत्रालय के निर्देश पर देशभर के 244 जिलों में आयोजित की जा रही है, जिसमें मध्यप्रदेश के पांच प्रमुख नगर- इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी शामिल हैं मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्री परिषद की बैठक से पूर्व अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश को संभावित आपात स्थितियों के लिए तैयार रहना आवश्यक है ड्रिल के दौरान शाम 4 बजे से सायरन के माध्यम से खतरे की सूचना, ब्लैकआउट, प्रमुख अधोसंरचनाओं की सुरक्षा, और दुर्घटना की स्थिति में राहत व बचाव जैसे कार्यों का अभ्यास किया जाएगा मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मॉकड्रिल को गंभीरता से लिया जाए और आम नागरिकों को इसकी पूर्व जानकारी देकर भ्रम की स्थिति न बनने दी जाए बता दें कि इस मॉकड्रिल का उद्देश्य नागरिकों और प्रशासन दोनों को आपातकालीन परिस्थितियों में तेज़ और समन्वित प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार करना है। 

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में जारी गेहूं उपार्जन के संबंध में बताया कि अब तक 8 लाख 91 हजार से अधिक पंजीकृत किसानों से 76.86 लाख मीट्रिक टन गेहूं उपर्जित हुआ है किसानों को 5 मई की स्थिति में 16 हजार 807 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है किसानों जिन्होंने स्लॉट बुक नहीं किए थे, उन सभी के स्लॉट बुक कर लिए गए हैं और उनसे गेहूं का उपार्जन किया जा रहा है पिछले वर्ष का रिकार्ड तोड़ते हुए इस वर्ष 81 लाख मीट्रिक टन गेंहू उपार्जन का लक्ष्य है मुख्यमंत्री ने बताया कि कृषि क्षेत्र में किसानों की आय बढ़ाने तथा खाद्य प्र-संस्करण इकाइयों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से मंदसौर के सीतामऊ में 3 मई को कृषि उद्योग समागम का आयोजन किया गया सीतामऊ का समागम निवेश और रोजगार सृजन के उद्देश्य से परिणाममूलक रहा इसी क्रम में 26 मई को नरसिंहपुर में कृषि उद्योग समागम आयोजित होगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म