द टुडे टाइम्स इंडिया सागर शर्मा शिवपुरी - भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, उप-क्षेत्रीय कार्यालय, शिवपुरी द्वारा भारत की राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दिनांक 05 मई 2025 को एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP), शिवपुरी के परिसर में किया गया।
इस अवसर पर ITBP की ओर से डिप्टी कमांडेंट श्री भूपेंद्र सिंह गोसाई, डिप्टी कमांडेंट गुरनाम सिंह, तथा सूबेदार मेजर राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम में सहभागिता की वहीं राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, उप-क्षेत्रीय कार्यालय, शिवपुरी की ओर से वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी प्रभारी आशीष निगम, वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी विकास कुमार, आशीष चंद्र त्रिपाठी, मृत्युंजय कुमार मिश्रा, सर्वे सुपरवाइजर वेद प्रकाश गौड़, सर्वेश सक्सेना, राजकुमार यादव, सचिन कुलश्रेष्ठ, मनोज शर्मा, नीरज शर्मा, शुभम गोयल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंतर्गत परिसर में 5 विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है सभी गतिविधियाँ पर्यावरणीय मानकों एवं दिशानिर्देशों का पालन करते हुए संपन्न की गईं।
यह आयोजन सरकारी संस्थाओं की सामाजिक एवं पर्यावरणीय जिम्मेदारी को प्रतिबिंबित करता है राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, शिवपुरी द्वारा ITBP प्रशासन को इस सहयोग हेतु हार्दिक आभार प्रकट किया गया।
Tags
Shivpuri