शिवपुरी - अखंड ब्राह्मण सेवा समिति शिवपुरी की नवनियुक्त महिला अध्यक्ष कृष्णा त्रिपाठी ने कहा कि एक अच्छा नागरिक वही है जो अपने कर्तव्यों को समझता है न कि केवल अधिकारों को आज हम अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ते हैं, देश के प्रति, समाज के प्रति, परिवार के प्रति हमारे क्या कर्तव्य हैं ? उन कर्तव्यों का निर्वहन अच्छी तरह से नहीं करते हैं, सिर्फ और सिर्फ अधिकार चाहिए अधिकारों के लिए सड़क पर उतर जाते हैं अराजकता फैलाते हैं, अपने कर्तव्यों को भूल जाते हैं इसलिए हमारी प्रार्थना है कि समाज के प्रति , देश के प्रति , जनता के प्रति जो आपका कर्तव्य हैं उन्हें पूर्ण रूप से निभाइए।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि नेतृत्व का मतलब है लोगों को सही रास्ता दिखाना, तानाशाही करके हुकूमत करना नहीं होता है संगठन का मतलब है सामाजिक विकास, सामाजिक व्यवस्था, सामाजिक सुरक्षा, सामाजिक अनुशासन, सामाजिक मर्यादा और दूसरों के लिए सम्मान होता है निजी लाभ से दूर रहना है महत्वाकांक्षी बनो लेकिन लालची कभी नहीं समाज सेवा में क्रोध और समाज सेवा एक साथ नहीं हो सकती है अतः आशा करता हूं कि आप समाज के प्रति अपना दायित्व का सही निर्वहन करोगी।
महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष बनने पर श्रीमती कृष्णा त्रिपाठी को धर्माचार्य पंडित श्याम सुंदर जी महाराज, कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना दीक्षित , सचिव अंकिता दीक्षित, श्रीमती प्रभा शर्मा, श्रीमती राजकुमारी शर्मा, पंडित आयुष त्रिपाठी, पंडित शांतनु शर्मा , पंडित पियूष त्रिपाठी , कोषाध्यक्ष पंडित नरहरि प्रसाद अवस्थी, सलाहकार पंडित कैलाश नारायण मुद्गल, उपाध्यक्ष पंडित हरिवंश त्रिवेदी, पंडित सुरेंद्र पाठक, पंडित कैलाश नारायण शर्मा, पंडित गिरीश मिश्रा, महासचिव पंडित दिनेश चंद्र शर्मा, सचिव पंडित संजय शर्मा, सचिव पंडित रामसेवक गौड़, सचिव पंडित संतोष शुक्ला, सचिव पंडित मनोज दीक्षित , मीडिया प्रभारी पंडित मुकेश गौड़ , संगठन मंत्री पंडित सुनील शुक्ला, सह संगठन मंत्री पंडित आदित्य शर्मा, सह संगठन मंत्री पंडित प्रदीप चौबे नई शुभकामनाएं दी।
Tags
Shivpuri