शिवपुरी - जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन ने प्रधानमंत्री जनमन आवास कार्य में लापरवाही पर ग्राम पंचायत पीपलखाड़ी जनपद पंचायत नरवर के ब्लॉक समन्वयक मुकेश शाक्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
ब्लॉक समन्वयक द्वारा ग्राम पंचायत पीपलखाड़ी के 35 हितग्राहियों की द्वितीय एवं तृतीय किश्त की राशि का ऑनलाइन एफटीओ संबंधी प्रक्रिया समय से नहीं की गई है ग्राम पंचायत देवरीखुर्द के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राही कमल सिंह पुत्र सोबरन बघेल के प्रकरण में जांच दल द्वारा आवास सूची के सत्यापन में ट्रेक्टर होने से अपात्र किये जाने के बाद भी l हितग्राही को आवास निर्माण कार्य हेतु प्रथम किस्त की राशि 25,000 रूपये का भुगतान करा दी गई है जनपद पंचायत नरवर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा पूर्व में भी नोटिस जारी किया गया जारी कारण बताओ नोटिस का उत्तर 3 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।