सागर शर्मा शिवपुरी - एसडीओपी पिछोर द्वारा रात्री के समय थाना मायापुर पहुंचकर रात्री गस्त मे लगे बल को चैक किया एवं थाने का औचक निरीक्षण किया, थाने के महत्वपूर्ण रजिस्टरों को चैक किया एवं थाने पर की जा रही कार्यवाहीयों के संबंध मे निर्देश दिये।
शिवपुरी जिले के पिछोर में रात्री के समय पुलिस रात्रि गस्त मे अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों व अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में दिनांक 10-11.05.2025 की रात्री मे एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के द्वारा थाना मायापुर का औचक निरीक्षण किया एसडीओपी पिछोर द्वारा रात्री गस्त को चैक करते हुये थाने का औचक निरीक्षण कर निम्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए।
1.थाने में रात्रि दफ्तर ड्यूटी में प्रआर दीवान सिंह एवं आरक्षक विक्रांत उपस्थित मिले।
2.बुलाए जाने पर थाना प्रभारी नीतू सिंह उपस्थित थाना आईं ।
3.थाने के महत्वपूर्ण रजिस्टर को चेक किया एवं टीप लगाई ।
4.थाने के सीसीटीवी कैमरे चालू पाए गए ।
5.थाने की हवालात में कोई बंदी नहीं पाया गया।
6.रात्रि गश्त में लगे बल को अच्छे से गश्त करने एवं गुंडा HS चेक करने के निर्देश दिए।