शिवपुरी - राष्ट्रीय मिशन ऑन इडिबल ऑयल (तिलहन) योजना के अंतर्गत घटक वैल्यू चैन क्लस्टर वर्ष 2025 की खरीफ फसल के लिए सोयाबीन के प्रमाणित बीज का आज शिवपुरी जिले के बदरवास ब्लॉक में लगभग 500 किसानों को नि:शुल्क बीज वितरण किया गया।
यह वितरण किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग विकासखंड बदरवास जिला शिवपुरी द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य हमारे अन्नदाताओं को सशक्त बनाना और आत्मनिर्भर कृषि व्यवस्था को बढ़ावा देने के उच्च गुणवत्ता का बीज उपलब्ध करवाना है एवं सरकार का लक्ष्य है हर किसान का कल्याण, आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना।
खाद वितरण में मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधि के रूप में विधायक महेंद्र सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह यादव, भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष देशपाल यादव एवं कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के. कोली के साथ सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
Shivpuri