कोलारस - ग्वालियर डीआईजी अमित संघी जी द्वारा अशोकनगर जाते समय कोलारस पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया तथा पुलिसकर्मियों से कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई उन्होंने अपनी फेसबुक आईडी पर सोशल मीडिया के माध्यम से कोलारस पुलिस थाने में पदस्थ नवीन स्टाफ की प्रशंसा की, इस अवसर पर कोलारस एसडीओपी संजय मिश्रा जी कोलारस पुलिस थाना प्रभारी रवि चौहान सहित कोलारस थाने में पदस्थ समस्त स्टाफ मौजूद रहा....,
आईपीएस अमित सगी जी ने लिखा -
अशोकनगर जाते हुए अल्प अवधि के लिए थाना कोलारस ज़िला शिवपुरी रुकना हुआ।
डीजीपी सर के पुलिस मुख्यालय से जारी नवीनतम आदेश से लंबे समय से तैनात सभी पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण हो चुका है।
थाने में तत्समय उपलब्ध लगभग बीस के आसपास के बल से पूछताछ पर मात्र एक आरक्षक को ही एक वर्ष से ज़्यादा अवधि हुई थी।
सभी को जल्द ही अपने क्षेत्र का ज्ञान कर प्रभावी पुलिसिंग की समझाईश दी गई पाँच सात दिनों में क्या अच्छा किया यह कई जवानों ने प्रभावी ढंग से बताया।
अधीनस्थ बल से नियमित संवाद कार्य स्थल एवं व्यक्तिगत परेशानियों के निराकरण में अत्यंत उपयोगी है।
Tags
Kolaras