भाजपा नेता मंजू महाराज के अनुज भ्राता का दुखद निधन, अस्थि संचय गुरुवार की सुबह - Kolaras

कोलारस - कोलारस परगना क्षेत्र के अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत बामोर कला सरपंच वैदिक चरण मिश्रा उर्फ मंजू महाराज के अनुज भ्राता बेनी प्रसाद मिश्रा उम्र करीब 48 वर्ष मंगलवार की दोपहर ग्राम बामौर कला स्थित अपने फार्म पर फसल को देखने गए हुए थे जहा पूर्व से विद्युत खंबे का तार टूटकर नीचे गिरा हुआ था जिस पर अचानक बैनी प्रसाद मिश्रा का पैर रखा होने से उन्हें करेंट लग गया जिसकी सूचना कुछ समय बाद पड़ोसी किसान ने परिजनों को दी परिजन ग्राम बामोर से कोलारस स्वास्थ्य केंद्र तक लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया घटना के बाद इनका कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में शव विच्छेदन उपरांत देर शाम ग्रह ग्राम बामोर कला में अंतिम संस्कार उनके बड़े पुत्र द्वारा किया गया उनके तीनों पुत्र इंदौर में अध्ययन के साथ व्यवसाय करते हैं तथा बेनी प्रसाद अपनी पत्नी के साथ शिवपुरी निवास करते थे जहां से मंगलवार को अपनी फसल को देखने गांव में गए हुए थे जहां मौत से उनका सामना हो गया गुरुवार की सुबह करीब 9:00 बजे ग्रह ग्राम बामोर कला में अस्थि संचय का कार्यक्रम रखा गया है।

शोक व्यक्त करने वालों में 

स्वामी श्री केशवाचार्य जी महाराज, महेंद्र यादव विधायक, हरिशंकर चौबे, हरीश भार्गव, प्रदीप गौड़, गोलू गौड़, आदित्य चौबे, दीपक शर्मा, रोहित वैष्णव,  मंटू गौड़, संग्राम गोस्वामी, राजेश त्यागी, राजेश मित्तल, दिनेश कुमार गुप्ता, किशन सिंह यादव सहित अनेक लोगों द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म