400 से अधिक शिक्षकों को मिला क्रमोन्नति का लाभ

 Image result for teacher photos शिवपुरी- जिले में शिक्षा विभाग के 410 शिक्षकों को क्रमोन्नति एवं 11 भृत्यों को समयमान-वेतनमान का लाभ दिया गया है।  जिला शिक्षा अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री आर.ए.प्रजापति ने बताया कि सहायक शिक्षक संवर्ग में प्रथम क्रमोन्नति दो, द्वितीय क्रमोन्नति 15 और 348 सहायक शिक्षकों को क्रमोन्नति दी गई है। उच्च श्रेणी शिक्षक वर्ग में 33 उच्चश्रेणी शिक्षकों को तृतीय क्रमोन्नति, माध्यमिक विद्यालय के 12 प्रधानाध्यापकों को प्रथम क्रमोन्नति प्रदाय की गई है। जबकि भृत्य संवर्ग में प्रथम एवं द्वितीय समयमान चार-चार भृत्यों और तृतीय समयमान का लाभ 3 भृत्यों को दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म