हरीश भार्गव, शीलकुमार यादव, विशोक व्यास, जयकुमार झा, दिनेश झा, रोहित वैष्णव, सागर शर्मा, द्रुव यादव, चंदनसिंह धाकड, नीरज भार्गव कोलारस - लगातार हो रही मूसला धार बारिश के चलते कोलारस परगाना क्षेत्र हुआ जल मगन चारो तरफ पानी ही पानी पिछले 24 घण्टे से उपर हो गया बारिश धमने का नाम नहीं ले रही है लगतार हो रही वारिश के चलते नदी, नाले, तालाब उफान पर है जिसके चलते सिंध नदी के चलते हुये कुछ ग्रामों से लोगो का सम्पर्क तक टूट गया है शिवपुरी जिले की पुलिस प्रशासन तथा राजस्व विभाग की टीम बाढ़ में लोगो की मदद कर रही है।
जानकारी के चलते कोलारस परगना क्षेत्र में पिछले 24 घण्टे से हो रही लगातार वारिश ने मचाया कोहराम चारो ओर पानी ही पानी नदी नाले, तालाब उफान पर है तथा कई ग्रामों से लोगो का संपर्क तक टूट गया है कई रास्ते बंद कर दिये गये है तथा शिवपुरी जिलाधीश के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बुधवार की शासकीय व अशासकीय स्कूलों की छुट्टी की घोषणा कर दी है ग्राम विजरौनी, बदरवास, अनंतपुर, झंडी विजरावन सहित अनेक ग्रामों में बारी बारिश के चलते लोगो के घरों में भरा पानी, खाने तक का समान वह गया बाढ़ के पानी में, लगातार हो रही वारिश के चलते लोगो का हाल बेहाल है।
कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव, तहसीलदार तथा ग्राम पटवारी क्षेत्र में लगातार हो रही वारिश के चलते आई बाढ़ का जायजा लेने के लिये क्षेत्र में सम्पर्क बनाये हुये है।
अधिक वर्ष
कोलारस परगना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदरवास में मूसलाधार बारिश के चलते कई जगह धरातल से 5 फिट तक पानी घरों में भरा हुआ है साथ ही इसी तरह खतौरा के ग्राम झंडी में लोगो के घरों में पानी भरा हुआ है ग्राम झंडी के महाराज कल्लीदास ने जानकारी देते हुये बताया कि पिछले 24 घण्टे से हो रही लगातार वारिश के चलते नदी, नाले उफान पर है जिसके चलते बाढ़ का पानी उनके घरों में भर गया और लाखों रूपये का नुकसान हो गया घर में रखा खाने पीने तक का समान सुरक्षित नहीं रहा और अभी भी वारिश थमने का नाम नहीं ले रही है।
वारिश के पानी का प्रकोप रन्नौद क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है यहा भी लोगो का लगातार हो रही वारिश के चलते बुरा हाल है लोगो के घरों में पानी भरा हुआ है।
कोलारस परगना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम किलावनी, ग्राम बदरवास, रन्नौद, खतौरा, विजरौनी, सढ, रैंझा घाट, लिलवारा, गिंदौरा, कुम्हरौआ, विजरावन, भडौता, टामकी, टीला, डोंगरपुर, हरिपुर, देहरदा गणेश, विजयपुरा, पिपरौदा, अनंतपुर, पंचावली, बडोखरा, साखनौर, खिरिया, संगेश्वर, नेगमा, धंधेरा, लगदा, कुटवारा सहित कोलारस, बदरवास ब्लॉक के सिंध से लगे हुये अनेक गांवों में जल भराव के चलते फसलें एवं सूखा अनाज मवेशी बाहन घरेलू सामाग्री को मिलाकर करोडों की हानि वारिश के कारण हुई है ।
SDERF की टीम ने तीन लोगों का किया सफल रेस्क्यू
रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सजाई गांव में पानी मे फंसे एक ही परिवार के तीन लोगों का एसडीईआरएफ की टीम सफल रेस्क्यू किया गया जिनमे राघवेन्द्र केवट उम्र 32 प्रीति केवट उम्र 30 प्रियंका केवट उम्र 6 साल शामिल है।


