महिला मतदाताओं की भागीदारी बढाने रंगोली, मेहदी, राखी से दिया संदेश

भोपाल- महिला मतदाताओं की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी बढाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार के मार्गदर्षन में स्वीप अंतर्गत कई गतिविधियों का आयोजन कर आपका मतदान लोकतंत्र की जान का संदेश दिया जा रहा है।
आज स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में ग्राम पटेहरा कला में रंगोली, मेहदी और राखी के माध्यम से महिलाओं एवं बच्चियों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने तथा मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। उपस्थित महिलाओं ने मतदान करने का संकल्प लिया। 
इसी प्रकार नवीन मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया का महत्व बताने शासकीय महाविद्यालय सिहावल में निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन किया गया। वहां उपस्थित नवीन मतदाताओं का, जिन्होंने 01 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है, मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए प्रेरित किया गया। उल्लेखनीय है कि 31 अगस्त मतदाता सूची में नाम जुडवाने की अंतिम तिथि है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म