नई दिल्ली- एक राक्षसी बेटे ने संपत्ति के विवाद में पिता पर जानलेवा हमला किया। उसने कार की चाभी से 65 वर्षीय पिता की दाईं आंख निकाल ली। मामला बेंगलुरू के जेपी नगर का है। यह घटना का दुखद पहलू यह है कि बेटे ने इस वारदात को तब अंजाम दिया, जब पूरा परिवार हाल ही में हुई मां की मौत का दुख मना रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी 35 वर्षीय अभिषेक चेतन एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करता है। उसने सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी रहे अपने पिता एसएस परमेश्वर पर संपत्ति में हिस्से को लेकर हमला किया। वारदात के दौरान वह ड्रग्स के नशे में था। उसने कार की चाभी पिता की आंख में घुसा दी, जिससे उनकी दाईं आंख निकलकर बिस्तर पर गिर गई।परमेश्वर की आंख से काफी खून बहने लगा, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। हमले के बाद अभिषेक ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।परमेश्वर के दो बेटे और एक बेटी है। शाकंभरी नगर में एक उनका एक घर है, जिसके पहले माले में परमेश्वर रहते थे और दूसरी मंजिल में अभिषेक रहता था। वहीं दूसरा लड़का और बेटी अलग रहते थे। परमेश्वर की पत्नी वसंत के अंतिम संस्कार के लिए परिवार के लोग घर में आए थे। तभी अभिषेक ने संपत्ति को अपने नाम पर करने के लिए अपने भाई के साथ झगड़ा किया था।मंगलवार सुबह वह अपने पिता के कमरे में घुस गया और घर को अपने नाम करने की मांग करने लगा। इस पर परमेश्वर ने इनकार कर दिया। तब गुस्से में अभिषेक ने उन पर हमला कर दिया। घायल परमेश्वर जब मदद के लिए चिल्लाए, तो उनके दूसरे बेटे और बेटी वहां पहुंचे। उन्होंने पिता को खून से लथपथ पाया। इस दौरान अभिषेक मौका देखकर घर से बाहर भाग निकला। मगर, स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में परमेश्वर की पोती चश्मदीद गवाह है। अभिषेक के भाई और बहन की शिकायत पर अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल परमेश्वर बयान देने की हालत में नहीं हैं।