समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न उपार्जन हेतु पंजीयन 09 मार्च तक

रबी विपणन मौसम 2018-19 में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों के पंजीयन हेतु शिवपुरी जिले में 57 केन्द्रों पर पंजीयन 09 मार्च 2019 तक किए जाएगें। शासन द्वारा कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पंजीयन का समय प्रातः 07 बजे से रात्रि 09 बजे तक किया गया है। 
    जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि कृषक भाइयों से अनुरोध है कि जिले में निर्धारित पंजीयन केन्द्रों पर निर्धारित समय में उपस्थित होकर पंजीयन कराए। उल्लेखनीय है कि किसान पंजीयन वेबसाइट www.mpeuparjan.nic.in पर उस ग्राम अथवा पंचायत के लिए निर्धारित पंजीयन केन्द्र पर गेहूं के पंजीयन करने की अवधि 23 फरवरी थी जिसे बढ़ाकर 09 मार्च किया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म