काशों में भी खुले रहेंगे जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय || तहसीलों में फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण समारोह के लिये अधिकारियों को सौंपे दायित्व || सरल बिजली बिल स्कीम के सभी उपभोक्ता नई योजना में शामिल होंगे || अनुसूचित जाति वर्ग के युवा अपने स्वयं के व्यवसाय के लिए कर सकते हैं आवेदन || प्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध - प्रभारी मंत्री || चार फरार आरोपियों पर इनाम घोषित || राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष एवं सदस्य 28 फरवरी एवं 01 मार्च को शिवपुरी में || महिलाओं को निरोगी रखने हेतु स्वास्थ्य शिविर 22 अप्रैल तक लगाए जाएंगे || कर्ज माफी का प्रमाण पत्र मिलने से राहत महसूस कर रहे हैं राधेश्याम (''''खुशियों की दास्तां'''') अन्य ख़बरें स्वयं की आधार किट रखने वाले ऑपरेटरों से आवेदन 28 फरवरी तक आमंत्रित गरीबों के राशनकार्ड गिरवी रखने पर होगी पुलिस कार्यवाही- प्रभारी मंत्री जनसुनवाई में व्यवधान उत्पन्न करने वाले के विरूद्ध हुई कार्यवाही इफको कीटनाशक दवाइयों पर एक लाख रूपए तक का बीमा- श्री महोलिया प्रचार रथ दे रहे है ग्रामीणों को जय किसान फसल ऋण माफी योजना की जानकारी चार अधिकारियों को मिला नोटिस राजस्व लोक अदालतों में बेहतर कार्य करने वाले राजस्व अधिकारी होंगे सम्मानित कलेक्टर ने जनसुनवाई में 201 आवेदकों की सुनी समस्यायें राष्ट्रीय युवा कोर्प के लिए आवेदन 03 मार्च तक आमंत्रित खाद्य विक्रेता के पंजीयन हेतु 18 फरवरी को शिवपुरी में शिविर शिवपुरी को ‘‘अमरूद, सैम, जैविक मटर, हल्दी में प्रथम एवं आंवला, खरीफ प्याज में मिला द्वितीय पुरूस्कार’’ लोकसभा निर्वाचन हेतु गठित एमसीएमसी कमेटी की बैठक सम्पन्न शिकायत का निराकरण न किए जाने पर एक दिवस का वेतन काटने के दिए निर्देश जिला अधिकारी लोकसभा निर्वाचन के लिए तैयार रहें राजस्व लोक अदालतों में 2909 प्रकरणों का हुआ निराकरण सांसद श्री सिंधिया ने 14 करोड़ 15 लाख से अधिक की लागत से निर्मित नवीन सर्किल जेल भवन का किया लोकार्पण

    शिवपुरी-गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ौदी में 14 करोड़ 15 लाख 84 हजार की लागत से नवनिर्मित सर्किल जेल भवन का आज लोकार्पण कर अवलोकन किया। 
    सांसद सिंधिया ने समारोह में बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा गलत कार्य के कारण जो सजा हुई है, उसको पूर्ण कर जीवन में इस प्रकार के गलत कार्यो की पुर्नावत्ति न करें।सिंधिया ने बंदियों से कहा कि जेल से बाहर निकलने के बाद एक अच्छे नागरिक के रूप में सकारात्मक सोच के साथ अपने परिवार एवं समाज की सेवा करें, जिससे समाज में खोया हुआ स्थान पुनः मिल सके।सिंधिया ने बंदियों से कहा कि उन्हें नवीन जेल भवन में बेहतर सेवाएं प्राप्त होंगी। वे समय-समय पर जेल का निरीक्षण कर बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी भी लेंगे। उन्होंने जेल प्रबंधन को निर्देश दिए कि वे नवीन जेल भवन को मेनटेन बनाए रखे। 
    इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.बी.कुमार, विधायक करैरा  जसबंत सिंह जाटव, विधायक पोहरी  सुरेश राठखेड़ा, पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह यादव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष  बेजनाथ सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक  राजेश हिंगणकर, सांसद प्रतिनिधि  हरवीर सिंह रघुवंशी, जेल अधीक्षक दिलीप सिंह सहित सर्किल जेल के तहत आने वाली जेलों के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म