वायुसेना ने कुल 21 मिनट तक इस ऑपरेशन को चलाया. इस दौरान 12 मिराज विमानों ने 1000 किलो बम PoK में कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. सूत्रों की मानें तो इस ऑपरेशन में 300 आतंकी ढेर हुए हैं. सुबह 6.30 बजे गुजरात के कच्छ में पाकिस्तान के ड्रोन को भारतीय सेना ने गिराया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर चल रही सुरक्षा मामलों की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. बैठक से बाहर आते वक्त गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया की तरफ थम्स अप किया. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी मीडिया से कहा कि कुछ देर में पूरी जानकारी दी जाएगी. वायुसेना के मुख्यालय में इस समय बड़ी बैठक चल रही है. सूत्रों की मानें तो इसी बैठक के बाद वायुसेना मीडिया से बात कर सकती है.
BSF ने बढ़ाई हर जगह चौकसी
इस स्ट्राइक के बाद बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है. गृह मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो BSF को भारत पाकिस्तान की सीमा पर अलर्ट रहने को कहा गया है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी बीएसएफ तैनात है
हिमाचल प्रदेश में भी अलर्ट
भारत के द्वारा PoK में की गई है इस कार्रवाई के बाद से ही बॉर्डर के पास के इलाकों में अलर्ट जारी है. यहां तक की हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भी अलर्ट है, यहां बाजारों को बंद कर दिया गया है. किसी भी गाड़ी को रास्ते में खड़ा नहीं होने दिया जा रहा है. यहां तक कि जो बच्चे स्कूल गए हुए थे, वहां पर भी सेना को तैनात किया गया है ताकी उन्हें सुरक्षा के साथ घर पहुंचाया जा सके.
भारत ने यहां गिराए 1 हजार किलो बम, नष्ट कर दिए जैश के कैंप
भारत की सुरक्षा एजेंसियों के पास पाकिस्तान में उन 13 ठिकानों की जानकारी थी जहां से जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन चला रहा था. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के Kel, shardi, dudhmial, athmuqam, jura, leepa, pcciban chamm, Fwd kathua, katli, lanjote, nikial, khuiretta, mandhar में जैश-ए-मोहम्मद के 13 आतंकी कैम्प चल रहे थे.