तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस- ऑपरेशन बालाकोट सफल, हमारे पास पुख्ता सबूत


भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के पायलट को रिहा करने का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि हम शांति चाहते हैं और इसके मद्देनजर कल भारतीय पायलट को रिहा कर दिया जाएगा. वहीं, इमरान के ऐलान के बाद भारत की तीनों सेनाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि पाकिस्तान ने हर बार झूठ बोला है. उसने पहले दो भारतीय पायलटों को पकड़ने का दावा किया था, लेकिन फिर पलट गया और कहा कि सिर्फ एक पायलट को ही उसने पकड़ा है. आजतक के सवाल पर वायुसेना के अफसर ने कहा कि ऑपरेशन बालाकोट पूरी तरह सफल रहा है. हमारे पास इसके पुख्ता सबूत हैं.
  • बालाकोट मिशन सफल रहा, हमारे पास पूरे सबूत
    तीनों सेनाओं ने कहा कि पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर की गई कार्रवाई पूरी तरह सफल रही है. इसके सबूत सेना के पास हैं. ये सबूत दिखाने का काम सरकार करेगी. एक सवाल के जवाब में एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि हमने जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर बम बरसाया है, जिसमें काफी आतंकी मारे गए हैं. हम जो ध्वस्त करना चाहते थे, वो हमने कर दिया है.
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 19:12 IST Posted by Ram Krishnaपाकिस्तान ने भारतीय विमानों को मार गिराने का झूठा दावा किया
    पहले पाकिस्तान ने कहा कि उसने 2 भारतीय पायलट पकड़े हैं, लेकिन बाद में वह अपने बयान से पलट गया और फिर कहने लगा कि उसने एक पायलट को पकड़ा है. पाकिस्तान ने भारतीय विमानों को मार गिराने का झूठा दावा किया है. जहां तक भारत द्वारा पाकिस्तान के F-16 को मार गिराने की बात है, तो हमारे पास इसके सबूत भी हैं. तीनों सेनाओं की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेजर जनरल सुरेंद्र सिंह महल ने कहा कि पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीजफायर तोड़ रहा है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है.
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 19:09 IST Posted by Ram Krishnaपाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की
    तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वायुसेना के अफसर ने कहा कि 27 फरवरी को पाकिस्तानी विमान भारतीय सीमा में आए थे. पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. हमने उनके F-16 को मार गिराया. पाकिस्तान की कार्रवाई में किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. हम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 18:54 IST Posted by Ram Krishnaआज रात PM मोदी और इमरान खान की हो सकती है बातचीत
    पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने नरेंद्र मोदी के कार्यालय से संपर्क किया है. अब उम्मीद की जा रही है कि आज रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच बातचीत हो सकती है.
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 18:20 IST Posted by Ram Krishnaभारत ने अभिनंदन को छोड़ने को लेकर PAK से कोई सौदेबाजी नहीं की
    भारत ने अपने पायलट अभिनंदन की वापसी को लेकर पाकिस्तान से किसी भी तरह की कोई सौदेबाजी नहीं की है. शीर्ष सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात पर अटल थे कि विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर पाकिस्तान की किसी भी शर्त को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 17:21 IST Posted by Javed Akhtarपायलट प्रोजेक्ट हो गया है-पीएम मोदी
    राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में पहुंचे. यहां उन्होंने विज्ञान से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए इशारों-इशारों में ये भी कहा दिया कि अभी-अभी एक पायलट प्रोजेक्ट हो गया है.
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 17:03 IST Posted by Javed AkhtarLoC पर पाक की फायरिंग में एक महिला की मौत
    एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से की जा रही फायरिंग में मनकोट सेक्टर में एक महिला अमीना अख्तर की मौत हो गई है. जबकि घर पर छुट्टी बिता रही जाकिर हुसैन भी इस सीजफायर उल्लंघन में घायल हो गया.
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 16:39 IST Posted by Javed Akhtarकल रिहा होगा भारतीय पायलट
    पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के अपनी संसद में ऐलान किया है कि वह शांति चाहते हैं और भारतीय पायलट को कल रिहा कर देंगे.
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 16:33 IST Posted by Javed Akhtarपाकिस्तानी संसद को संबोधित कर रहे हैं इमरान खान
    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम आगे कोई लड़ाई नहीं चाहते हैं, और इसके लिए मैंने कल पीएम नरेंद्र मोदी से भी बात करने की कोशिश की है. लेकिन हम जो ये कोशिश कर रहे हैं, उसे कमजोरी न समझा जाए.
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 16:17 IST Posted by Javed AkhtarLoC पर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग जारी
    पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी, मनकोट, खारी करमारा और देगवार में सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान सुबह 6 बजे से इन इलाकों में फायरिंग कर रहा है. भारतीय जवान पाकिस्तान की इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 15:57 IST Posted by Mohit Grover

    विदेश मंत्रालय ने जर्मनी, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका, बेल्जियम समेत कई देशों के राजदूतों को बुलाकर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के ताजा हालात के बारे में बताया.
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 14:55 IST Posted by Mohit Grover
    पाकिस्तान एक बार फिर अपना एयरस्पेस खोल दिया है. जल्द ही उड़ानें शुरू हो सकती हैं. 
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 14:41 IST Posted by Mohit Groverपायलट को कुछ हुआ तो भारत करेगा कार्रवाई
    विदेश मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो इस मसले पर किसी तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं है. अमेरिका शुरूआत से ही हमारे साथ रहा है और चीन की नीति अस्पष्ट रही है. सूत्रों के अनुसार, यूएन के सभी मेंबर और P4 सदस्य भारत के साथ हैं. सूत्रों ने कहा कि भारत ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर जो कार्रवाई की है उसपर कोई आवाज नहीं उठी है. ये कूटनीतिक जीत है. भारत की मांग है कि उनके पायलट को तुरंत रिहा किया जाए और उन्हें कोई नुकसान ना पहुंचे. भारत का साफ मानना है कि अगर पायलट को कुछ हुआ तो भारत कार्रवाई करेगा.
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 14:24 IST Posted by Mohit Groverभारत से बात करने को तैयार पाकिस्तान
    पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बयान दिया है कि अगर भारतीय पायलट को वापस करने से दोनों देश के बीच तनाव कम होता है तो वह तैयार हैं.  उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से बात करने को तैयार हैं. 
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 14:07 IST Posted by Mohit Groverअजित डोभाल की बड़ी बैठक
    NSA अजित डोभाल बड़ी बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में आईबी, रॉ, गृह मंत्रालय के बड़े अधिकारी मौजूद हैं. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि भारत का रुख साफ है कि पाकिस्तानी सेना जैश-ए-मोहम्मद का समर्थन करती है.
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 14:01 IST Posted by Mohit Groverपाकिस्तान को मिला डोजियर
    पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय का दावा उन्हें भारत से डोजियर मिल गया है. उन्होंने भारतीय पायलट को सुरक्षित रखा हुआ है. हम जल्द ही इस पर कार्रवाई करेंगे. 
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 13:57 IST Posted by Mohit Groverट्रंप का दावा: अमेरिका है मध्यस्थ, जल्द सुलझेगा भारत-PAK का झगड़ा
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव जल्द ही खत्म हो सकता है.  पूरी खबर पढ़ें... ट्रंप का दावा: अमेरिका है मध्यस्थ, जल्द सुलझेगा भारत-PAK का झगड़ा
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 13:33 IST Posted by Mohit Grover
    भारत की तीनों सेनाएं शाम पांच बजे साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. इसमें पाकिस्तान के साथ चल रहे विवाद पर बात हो सकती है.
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 12:41 IST Posted by Mohit Groverमोदी ने पाकिस्तान को चेताया
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में लताड़ दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि दुश्मन देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हम रुकेंगे नहीं बल्कि और तेज गति से आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि इस समय देश की भावनाएं अलग हैं, सेना सीमा पर पराक्रम दिखा रहा है. इस समय पूरा देश एक है हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि हमें ऐसा कुछ भी नहीं करना है जिससे सेना का मनोबल घटे. हमें ये बताना होगा कि देश किसी भी कीमत पर नहीं रूकेगा.
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 12:36 IST Posted by Mohit Groverरक्षा मंत्री की बैठक खत्म
    रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और सभी सेना प्रमुखों के साथ चल रही बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में सीमा के हालात की जानकारी दी गई है. 
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 12:34 IST Posted by Mohit Groverइमरान खान की कैबिनेट बैठक जारी
    पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इस बैठक में भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर बात हो सकती है.
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 12:24 IST Posted by Mohit Groverमुंबई मेट्रो की सुरक्षा बढ़ी!
    सुरक्षा एजेंसियों ने मुंबई में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है. मुंबई के सभी मेट्रो स्टेशन पर जांच बढ़ा कर दी गई है. 
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 11:45 IST Posted by Mohit Groverडर रहा है पाकिस्तान!
    पाकिस्तानी सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट कर अपील की है कि वह दुनिया से अपील करना चाहते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच इस समय शांति होना काफी जरूरी है.
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 11:39 IST Posted by Mohit Groverनिर्मला सीतारमण ने बुलाई सेना प्रमुखों की बैठक
    रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बार फिर तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक बुलाई है. इस बैठक में सरहद के हालात पर नजर रखी जाएगी.  सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को रक्षा मंत्री जम्मू-कश्मीर जाएंगी. उन्हें बॉर्डर पर एक पुल का उद्घाटन करना है.
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 11:22 IST Posted by Mohit Groverगिड़गिड़ा रहा है पाकिस्तान
    भारत के सख्त रुख से पाकिस्तान घबरा गया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि भारत कभी भी पाकिस्तान पर हमला कर सकता है. उन्होंने कहा कि भारत जमीन, समुद्र और हवा कहीं से भी हमला कर सकता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लड़ाई नहीं चाहता है, लेकिन हम अपने देश की रक्षा करने को तैयार हैं.

    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 11:04 IST Posted by Mohit Groverफिर बेनकाब हुआ पाकिस्तान
    पाकिस्तान का एक और झूठ बेनकाब हुआ है. पाकिस्तान कल कह रहा था कि भारत ने उसका कोई विमान नहीं मार गिराया है. अब उसी F16 का मलबा सामने आया है, जिसे भारत के MiG ने मार गिराया था. 
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 10:28 IST Posted by Mohit Groverकैबिनेट से पहले होगी CCS की बैठक
    आज शाम होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक से पहले होने वाली CCS की बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शामिल नहीं होंगी. सुषमा स्वराज इस समय विदेशी यात्रा पर हैं. 
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 10:26 IST Posted by Mohit Groverक्या चाहता है पाकिस्तान?
    पाकिस्तान ने अपनी सभी प्रांतीय सरकारों को अलर्ट पर रहने को कहा है. इस दौरान सभी अस्पताल भी अलर्ट पर हैं और एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं. 
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 10:06 IST Posted by Mohit Groverझुकेगा नहीं हिंदुस्तान
    अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रिंगला ने पाकिस्तान को लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगा और कड़ा एक्शन लेता रहेगा. 
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 10:01 IST Posted by Mohit Groverसमझौता एक्सप्रेस भी रद्द
    दोनों देश के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस रद्द कर दी है. ये ट्रेन लाहौर से अटारी तक चलती है. 
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 10:00 IST Posted by Mohit Groverसमुद्री सीमा पर पाकिस्तान की हलचल तेज
    भारत के कड़े एक्शन से पाकिस्तान बौखला गया है. एक तरफ पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, तो वहीं गुजरात में भी उसने हरकतें तेज कर दी हैं. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान ने कच्छ के पास समुद्री सीमा पर हथियार-आर्मी को डिप्लोय करना शुरू कर दिया है.
    पाकिस्तान ने अपने मछुआरों को भी समुद्री इलाके में जाने से मना किया है. पाकिस्तान की ओर से कुछ मूवमेंट भी देखने को मिले हैं. खबर ये भी है कि पाकिस्तान ने डॉल्फिन कमांडो को भी स्टैंड बाय पर रखा गया है.
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 09:19 IST Posted by Mohit Groverप्रधानमंत्री ने बुलाई कैबिनेट बैठक
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम को अपने आवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई है. ये बैठक शाम 6.30 बजे होगी. गौरतलब है कि बुधवार को भी प्रधानमंत्री ने कई अहम बैठकें की थीं.
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 09:16 IST Posted by Mohit Groverआतंक और PAK पर अब होगा डबल अटैक, अमेरिका भारत के साथ, डोभाल ने की बात
    भारत ने अमेरिका से साफ कह दिया है कि वह पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेने के लिए तैयार है. ना सिर्फ सैन्य रूप से बल्कि कूटनीतिक स्तर पर भारत अब पाकिस्तान को घेरेगा. पूरी खबर पढ़ें... आतंक और PAK पर अब होगा डबल अटैक, अमेरिका भारत के साथ, डोभाल ने की बात
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 08:05 IST Posted by Mohit GroverLoC पर जारी गोलीबारी
    बौखलाए पाकिस्तान की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगातार गोलाबारी जारी है. बुधवार शाम LoC पर राजौरी जिले के मेंढर, कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. पाकिस्तान की ओर से दागे गए मोर्टार का भारतीय सेना की ओर से जवाब दिया जा रहा है. भारत के जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह हो गई हैं.पूरी खबर पढ़ें... LoC पर पाकिस्तान की गोलाबारी, PM मोदी ने भारतीय सेना को दिया फ्री हैंड
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 08:04 IST Posted by Mohit Groverजैश को ब्लैकलिस्ट करने की मांग
    ॉपुलवामा आतंकी हमले के बाद आतंक के खिलाफ जंग में भारत के साथ अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस भी आ गए हैं. अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने बुधवार को प्रस्ताव दिया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को ब्लैकलिस्ट करें.
    पूरी खबर पढ़ें... अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस ने UN में दिया आतंकी मसूद अजहर को ब्लैकलिस्ट करने का प्रस्ताव
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 08:03 IST Posted by Mohit Groverपाकिस्तान में सभी उड़ानें रद्द
    भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया है और खुद को बचाने में जुटा है. पाकिस्तान ने अपने एयरपोर्टों पर कल से ही अलर्ट जारी किया था. अब उसने अपने पूरे एयर स्पेस सिस्टम को बंद कर दिया है, यानी पाकिस्तान वायुसीमा में कोई भी अंतराष्ट्रीय या डोमेस्टिक फ्लाइट नहीं उड़ रही है. इसके अलावा पाकिस्तान ने अपनी नौसेना को भी अलर्ट पर रहने को कहा है. पूरी खबर पढ़ें...पाकिस्तानी का दावा- कराची में लगा आपातकाल, रात भर ब्लैकआउट
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 08:03 IST Posted by Mohit Groverसरकार ने फिर कहा – सेना तय करे जवाबी कार्रवाई
    बुधवार को हुए घटनाक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ अहम बैठक की, इसमें सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया गया. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री ने सभी सेना प्रमुखों को कहा है कि भारत किसी भी दबाव में नहीं झुकेगा और सही समय पर करारा जवाब दिया जाएगा. 
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 08:03 IST Posted by Mohit Groverभारत में हाई अलर्ट
    तनाव को देखते हुए ही भारत के उत्तरी राज्य अलर्ट पर हैं, बुधवार को कुछ समय के लिए यात्री विमानों की उड़ान पर रोक भी लगी थी हालांकि बाद में उसे दोबारा चालू किया गया. अभी भी सभी एयरपोर्ट अलर्ट पर हैं, वायुसेना के लड़ाकू विमान भी किसी तरह के हालात के लिए तैयार हैं. भारत की सेना बॉर्डर पर मुस्तैद है, एयरफोर्स भी बिल्कुल तैयार है.
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 08:02 IST Posted by Mohit Groverविंग कमांडर को वापस लाने की कोशिशें तेज
    विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को वापस भारत भेजने के लिए सोशल मीडिया पर बड़ा अभियान छिड़ा है, वहीं भारत ने भी आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया है. भारत का कहना है कि जेनेवा संधि के तहत पाकिस्तान को तुरंत विंग कमांडर को वापस सौंपना चाहिए, जबतक वह पाकिस्तान के पास है उनपर कोई आंच नहीं आनी चाहिए. 
    • Google Plus
    • Twitter
    • Facebook
  • 08:02 IST Posted by Mohit Groverभारत-पाकिस्तान में जारी तनाव
    पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव और भी बढ़ गया है. पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारतीय सीमा में घुसकर लड़ाकू विमानों से बम गिराए और इस दौरान उसने भारत के दो विमानों को निशाना बनाया. इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान की सीमा में जा गिरे जो अब पाकिस्तानी सेना के पास हैं.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म