कोलारस - शिवपुरी जिले के अन्तर्गत आने वाले कोलारस नगर के सदर बाजार में स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में शनिवार रात अज्ञात चोरों ने चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया सूचना के बाद कोलारस पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर ने दुकान से सोना, चांदी आभूषण सहित नगद लेकर फरार हो गया चोर चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गया।
रात्रि में हुई चोरी सुबह चला पता
दुकान मालिक ने कोलारस पुलिस को दी जानकारी के अनुसार गिरीश कुमार जैन ने बताया कि शनिवार रात करीब 8 बजे वह रोजाना की तरह दुकान बंद करके घर चले गए थे हर दिन की भांति जब रविवार की सुबह वह जागे तभी सुबह 5 बजे चाय की दुकान संचालक राकेश ने उन्हें दुकान का ताला टूटे होने की सूचना दी जिस पर वह मौके पर पहुंचे और पाया कि शटर के साथ-साथ अंदर का लकड़ी का दरवाजा भी तोड़ा गया है साथ ही दुकान में रखे लाखों के जेवरात दुकान से गायब हो गए यानि चोर दुकान का ताला तोड़ कर चुरा ले गया जिसके बाद दुकान मालिक ने कोलारस पुलिस को सूचना दी और अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
उक्त मामले में पुलिस ने बताया कि चोरी की राशि 15 लाख से अधिक है अभी जांच जारी है चोरी की घटना का जल्द खुलासा होगा।
Tags
Kolaras